img-fluid

‘उद्धव ठाकरे ने PM मोदी से मांगी थी माफी, BJP के साथ बनाना चाहते थे सरकार’, एकनाथ शिंदे का बड़ा खुलासा

  • March 18, 2025

    नई दिल्ली। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने बड़ा खुलासा किया है। विधान परिषद में बोलते हुए शिंदे ने कहा कि महाविकास अघाड़ी (MVA) सरकार के दौरान उद्धव ठाकरे ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान उनसे माफी मांगी थी। कहा था हम आप के साथ सरकार बनाना चाहते हैं। मुंबई आकर वह (उद्धव ठाकरे) इस बात से पलट भी गए थे।

    विधान परिषद में बोलते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘एक अंदर की बात बताता हूं। इनके (अनिल परब) प्रमुख (उद्धव ठाकरे) भी मोदी जी को जाकर मिले थे। कहा था मुझे माफ करिए…मोदी साहेब से मिले और कहा हम फिर आप के साथ आते हैं। लेकिन यह आकर (मुंबई) पलट गए।’


    इसके साथ ही शिंदे ने कहा, ‘आप (अनिल परब) भी गए थे। जब आप को नोटिस आई थी, तब आप गए थे। आप ने कहा था, इस (केस) से बचा लीजिए। जब आप इससे बाहर आ गए तो आप ने पलटी मार दी। ये बात मुझे पता है।

    शिंदे ने कहा, ‘इसलिए में आप से कहता हूं कि हमने जो किया वह खुलेआम किया। हम छिपछिपाकर नहीं गए थे। जब शिवसेना, धनुषबाण खतरे में आ गई। जब बालासाहेब के विचार खतरे में आ गए। जब आप ने औरंगजेब के विचारों को कबूल कर लिया। तब हमने आप (उद्धव ठाकरे) का तांगा पलट दिया।’

    Share:

    ऑस्ट्रेलिया के समुद्री तटों पर रहस्यमयी झाग से मचा हड़कंप, मर गईं मछलियां

    Tue Mar 18 , 2025
    डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के समुद्री तटों पर रहस्यमयी झाग देखने को मिला है। इसके बाद कई सर्फर्स ने पानी में जाने के बाद आंखों में जलन, गले में खराश और खांसी की शिकायत की है। बड़ी संख्या में मरी हुई मछलियां तट पर आ गई हैं जिससे हड़कंप मच गया है। रिपोर्ट के अनुसार, वेटपिंगा बीच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved