मुंबई। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि राज्य में चल रही उद्धव ठाकरे सरकार आपसी अंतर्विरोध की वजह से बहुत जल्द गिर जाने वाली है। इससे राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने वाली है।
रामदास आठवले ने द्रा स्थित अपने निवास पर पत्रकारों को बताया कि राज्य में उद्धव ठाकरे सरकार में अंतर्गत नाराजगी बढ़ती जा रही है। इस समय राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ही नाराज हैं। पार्टी की ओर से अजीत पवार को समझाने व मनाने का दौर जारी है। लेकिन यह नाराजगी बहुत आगे तक बढ़ चुकी है। साथ ही महाविकास आघाड़ी में शामिल तीन दलों के नेता आपस में नाराज हैं। इसलिए यह सरकार भगवान गणेश के विसर्जन के साथ ही विसर्जित हो जाने वाली है। रामदास आठवले ने कहा कि उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जांच की मांग की थी। पार्थ पवार ने मांग तो सही की थी,लेकिन इसे लेकर राकांपा में नाराजगी फैली हुई है। इसलिए यह सरकार अब कुछ दिनों की ही मेहमान है।
उल्लेखनीय है कि पार्थ पवार की ओर से सीबीआई जांच की मांग के बाद शरद पवार ने उन्हें (पार्थ पवार) को कहा था कि उनकी मांग को वह महत्व नहीं देते हैं। इसके बाद पार्थ पवार के पिताजी अजीत पवार नाराज हो गए हैं। हालांकि अजीत पवार व शरद पवार के बीच इस मामले पर बुधवार को चर्चा हो गई थी। लेकिन आज राकांपा सांसद सुप्रिया सुले खुद मंत्रालय में अजीत पवार से मिल चुकी हैं। इसके बाद पार्थ पवार खुद अपने दादाजी शरद पवार से आज मिलने गए हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved