• img-fluid

    उद्धव ठाकरे को लगा Kangana Ranaut का श्राप? पुराने वीडियो पर लोगों ने ली मौज

  • June 23, 2022


    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर आए सियासी संकट के बीच कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि आज वाकई उद्धव ठाकरे का घमंड टूट गया है। एक यूजर ने लिखा है कि यह हजारों करोड़ रुपये का मामला नहीं बल्कि कंगना रनौत का शाप है।

    मुंबई में बीएमसी ने जब कंगना रनौत का ऑफिस तोड़ा था उस वक्त कंगना काफी भड़क गई थीं। तब कंगना ने सोशल मीडिया पर कई वीडियोज शेयर किए थे। इनमें महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली थी। संजय राउत के साथ भी उनका ‘वाक-युद्ध’ सुर्खियों में रहा था। अब कंगना का पुराना वीडियो वायरल कर लोग मजे ले रहे हैं।


    ये बोली थीं कंगना रनौत
    कंगना रनौत ने कहा था, उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है, तूने फिल्म माफियाओं के साथ मिलकर, मेरा घर तोड़कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है। आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा। कंगना का एक और वीडियो वायरल है जिसमें लिखा है, हमारे इतिहास में लिखा है, जो भी एक नारी का अपमान करता है, उसका पतन निर्धारित है।

    2020 का है वीडियो
    कंगना ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी, कर्म का चक्र किसी को नहीं छोड़ता… जैसे कैप्शंस के साथ लोग कंगना रनौत के वीडियो वायरल कर रहे हैं। यह वीडियो 9 सितंबर 2020 का है। उस वक्त कंगना के मुंबई के नए आलीशान ऑफिस पर बीएमसी का बुल्डोजर चला था। कंगना उस वक्त महाराष्ट्र सरकार पर जमकर बरसी थीं। अब इस वीडियो को खोजकर लोग कंगना के इंस्टा पर कमेंट्स कर रहे हैं कि उद्धव ठाकरे का घमंड टूट गया। आपकी भविष्यवाणी पूरी हुई।

    Share:

    IPL मीडिया राइट्स को पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने बताया बिजनेस

    Thu Jun 23 , 2022
    नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2023-27 चक्र के लिए मीडिया राइट्स 48,000 करोड़ रुपये से अधिक में बेचे गए। ऐसे में हर तरफ आईपीएल मीडिया राइट्स की चर्चा थी। ई-ऑक्शन में डिज्नी स्टार ने 23,575 करोड़ रुपये की बोली लगाकर टीवी राइट्स बरकरार रखे, जबकि रिलायंस की वायकॉम18 ने 20,500 करोड़ रुपये और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved