• img-fluid

    उद्धव और राज ठाकरे ने अपनी स्कूल टीचर के एक संदेश पर इस नेक काम के लिए मिलाया हाथ

  • May 28, 2021

    मुंबई। महाराष्‍ट्र की राजनीति में कई दशकों से ठाकरे परिवार का वर्चस्‍व रहा है। वहीं अब ठाकरे परिवार के चचेरे भाईयों ने अपने राजनीतिक मतभेद भुलाते हुए एक नेक काम के लिए हाथ मिलाया है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे अपनी स्‍कूल टीचर के एक संदेश पर एक वृद्धाआश्रम को मदद करने के लिए एक साथ आए है।

    दरअसल, सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षक सुमन रणदीव ने एसओएस कॉल भेजा था और चक्रवात प्रभावित वसई वृद्धाश्रम की मदद के लिए। जिसके बाद शिवसेना अपने वादे पर खरी उतरी, चक्रवात प्रभावित वृद्धाश्रम में लगातार सामान पहुंचा रही है, वहीं राज ठाकरे की मनसे ने बुजुर्गों को वातानुकूलित सभागार बनवाने के लिए साधनों की व्‍यवस्‍था कर रहा है।

    उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने इस वृद्धाआश्रम की मदद के लिए हाथ मिलाया और अपने स्कूल के शिक्षक का आशीर्वाद प्राप्त किया। मिड-डे ने न्यू लाइफ फाउंडेशन में चक्रवात में हुई तबाही को दिखाया था। जो पिछले सप्ताह चक्रवात तौकते से नष्ट हो गया था। गुरुवार की सुबह न्यू लाइफ फाउंडेशन में ईंटों, सीमेंट, टीन की चादरें, गद्दे, मच्छरदानी, चादरें, तकिए, लोहे के एंगल और राशन और प्राथमिक चिकित्सा किट सहित राहत सामग्री से लदे ट्रक पहुंचे। सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षक सुमन रणदीव ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे को धन्यवाद दिया।


    वयोवृद्ध शिक्षिका ने बताया “उद्धव और राज ने मुझे फोन किया। मुझे बहुत अच्छा लगा। उन्होंने मदद करने का वादा किया था और उन्होंने इस वृद्धाश्रम को सुधारने के लिए राहत सामग्री के ट्रक भेजे, जहां मैं रह रही हूं। उन्होंने मुझसे वादा किया है कि वे जल्द ही मुझसे यहां मिलने आएंगे। भगवान उन्हें आशीर्वाद दें, “धन्यवाद, बेटा, उद्धव और राज!”

    वृद्धाश्रम के मालिक, राजेश मोरो आश्रम की छत को कंक्रीट करना चाहते हैं, इसलिए उन्हें उद्धव ठाकरे द्वारा पर्याप्त कच्चा माल भेजा गया है। श्रम लागत के लिए मोरो को एक चेक भी सौंपा गया है। शिवसेना ने बताया कि हम उन्हें कुछ व्हीलचेयर देने की भी योजना बना रहे हैं क्‍योंकि वहां अधिकांश वहां रह रहे बुजुर्ग ठीक से खड़े नहीं हो पा रहे हैं, जबकि अन्य को वॉकर की मदद की जरूरत है।

    पालघर और ठाणे जिलाध्यक्ष मनसे के अविनाश जाधव ने कहा, “हमने सभी 29 बुजुर्ग को एयर कंडीशनिंग सुविधा के साथ सुरक्षित आश्रय में स्थानांतरित करने का फैसला किया है ताकि मरम्मत कार्य में तेजी लाई जा सके।” हम वृद्धजनों के लिए जगह तय करने के लिए सरकारी निकायों के संपर्क में हैं। हम उनके लिए पौष्टिक भोजन की भी व्यवस्था करेंगे।” जाधव ने कहा “रणदीव मैम ने हमारे राजनीतिक गुरु [राज] को पढ़ाया है। इसलिए, यह कम से कम हम उसे ‘गुरु दक्षिणा’ के बदले में दे सकते हैं।

    Share:

    UP : शख्स ने खुद के हाथ और पैर में ठोक ली कील, सच्चाई जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

    Fri May 28 , 2021
    बरेली। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इन दिनों उत्तर प्रदेश में आंशिक लॉकडाउन लगा हुआ है। इसमें बिना वजह घूमने वालों और बिना मास्क लगाए निकले लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। बरेली में बंदी उल्लंघन में एक युवक को पुलिस ने पकड़ा और आपदा कानून के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया।अगले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved