उदयपुर। उदयपुर जिले के झल्लारा थाना के थानाधिकारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने रेत से भरा डम्पर छोडऩे की एवज में 35 हजार रुपये मांगे थे। मंगलवार को यह राशि लेते समय एसीबी की टीम ने थानाधिकारी को दबोच लिया। थानाधिकारी सहित एक हैडकांस्टेबल व एक सेनेट्री दुकानदार को भी गिरफ्तार किया गया है।
एएसएपी सुधीर जोशी के अनुसार फरियादी हजारीमल रेबारी ने शिकायत दी थी कि झल्लारा थानाधिकारी रमेश चंद्र खटीक तथा हैड कांस्टेबल ब्रजमोहन मीणा ने 13 अक्टूबर को पकड़े गए उसके रेती के डम्पर को छोडऩे के लिए 50 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर मांगे। शिकायत के बाद 26 अक्टूबर को एसीबी ने सत्यापन करवाया और 45 हजार पर सहमति बनी। सत्यापन के दौरान ही ब्रजमोहन मीणा ने 2 हजार रुपये पेशगी के रूप में ग्रहण किए। इसके बाद मंगलवार 27 अक्टूबर को ब्रजमोहन मीणा से 3 हजार रुपये लिए और 32 हजार रुपये थानाधिकारी रमेशचंद्र खटी के कहने पर झल्लारा में ही सेनेट्री की दुकान चलाने वाले जितेन्द्र सुथार को परिवादी ने दिए। एसीबी ने तीनों को ही गिरफ्तार कर दिया है। मामले की आगे जांच जारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved