img-fluid

मेडफोर्ड सिटी में हुई उदयपुर के व्यापारी की हत्या, शव लाने के प्रयास में जुटे परिजन

January 01, 2022

उदयपुर। अमेरिका  (America) के मेडफोर्ड सिटी (medford city) में उदयपुर (Udaipur) के एक व्यापारी की हत्या कर दी गई है। परिवार समाज (family society) के लोगों ने इस बात की पुष्टि (Confirmation) की है। उदयपुर (Udaipur) के बंशीलाल साहू (Banshilal Sahu)  अपनी बेटी से मिलने गए थे। रिश्तेदारों (relatives) का कहना है कि बंशीलाल साहू (Banshilal Sahu) ने भी अमेरिका (America) में अपना बिजनेस शुरू किया था। बताया जा रहा है कि लूट की नीयत से बंशीलाल साहू की हत्या की गई है। परिवार (family) के लोग अभी ज्यादा जानकारी देने को तैयार नहीं है। उनका शव लाने के लिए परिजन प्रयासरत हैं। उन्होंने भारतीय दूतावास से संपर्क किया है। बंशीलाल साहू यहां मावा-पतासी और होटल व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि मर्डर करने वाले शख्स को मेडफोर्ड सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर रही है। परिवार के लोगों ने भी बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है।



मर्डर के बाद हिट एंड रन का आरोपी (charged) भी पकड़ा गया। जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर दोपहर साढ़े बारह बजे हैमिल्टन स्ट्रीट क्षेत्र में एक अभियुक्त शहर में गाड़ी लेकर भाग रहा है। उसने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर पता चला कि एक बिल्डिंग में अफरा-तफरी का माहौल है। वहां एक मोटल में एक व्यक्ति मृत पड़ा था जो मोटल का कर्मचारी था। इस बीच पुलिस ने दोपहर सवा बजे एक शख्स को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिया गया शख्स पहले भी अपराधों में शामिल रहा है। अभी मामले की जांच की जा रही है।

Share:

थाने के सामने चला रहे थे सेक्स रैकेट, क्राइम ब्रांच ने 4 महिलाओं को किया गिरफ्तार

Sat Jan 1 , 2022
ग्वालियर। नए साल के मौके पर ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) ने सेक्स रैकेट (sex racket) का खुलासा किया है। अश्लीलता (obscenity) का यह खेल पड़ाव थाने से लगे एक गेस्ट हाउस (Guest house) में चल रहा था। पुलिस (police) ने यहां से चार युवतियों और एक पुरुष को पकड़ा गया है। पुलिस (police)  ने गेस्ट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved