img-fluid

उत्तराखंड विधानसभा में यूसीसी बिल सर्वसम्मति से पारित हो गया

February 07, 2024


देहरादून । उत्तराखंड विधानसभा में (In Uttarakhand Assembly) यूसीसी बिल (UCC Bill) सर्वसम्मति से पारित हो गया (Passed Unanimously) । इसी के साथ उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।


यूसीसी बिल पास होने के बाद अब इसे राज्यपाल के पास भेजा जाएगा। राज्यपाल के दस्तखत होते ही ये कानून बन जाएगा। इससे राज्य के सभी लोगों पर समान कानून लागू हो जाएंगे। हालांकि, अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लोगों पर इसके प्रावधान लागू नहीं होंगे। प्रस्ताव पारित होने से पहले बिल पर बोलते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं ने जो सपना देखा था, वह जमीन पर उतरकर हकीकत बनने जा रहा है। हम इतिहास रचने जा रहे हैं। देश के अन्य राज्यों को भी उसी दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।

समान नागरिक संहिता का वादा बीजेपी ने 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान किया था। धामी की सरकार बनने के बाद इसे लेकर समिति बनाई गई थी। इस समिति ने ढाई लाख से ज्यादा सुझावों के बाद यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार किया था। उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य होगा जहां समान नागरिक संहिता का कानून लागू होने जा रहा है। इससे पहले गोवा में समान नागरिक संहिता लागू है, लेकिन वहां पुर्तगाल के शासन काल से ही ये लागू है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में राज्य विधानसभा में समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 विधेयक को कल पेश किया था । देहरादून में सीएम धामी द्वारा राज्य विधानसभा में समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 विधेयक पेश करने के बाद राज्य विधानसभा के अंदर विधायकों द्वारा वंदे मातरम और जय श्री राम के नारे लगाए गए थे।

Share:

इंदौर: श्री क्लाथ मार्केट एसोसिएशन के कार्यकारिणी चुनाव के परिणाम हुए घोषित

Wed Feb 7 , 2024
इंदौर। मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा कपड़ा मार्केट (Madhya Pradesh’s largest textile market) श्री क्लाथ मार्केट ऐसोसीएशन (Shree Cloth Market Association) के कार्यकारिणी चुनाव के परिणाम घोषित हो गए है। बाकलीवाल पैनल के अरुण बाकलीवाल (Arun Bakliwal) ने सबसे ज्यादा मतों से जीत दर्ज की है। कार्यकारिणी के 21 सदस्य अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी का चुनाव […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved