• img-fluid

    यूसीसी बिल आज पास हो सकता है उत्तराखंड विधानसभा में

  • February 07, 2024


    देहरादून । उत्तराखंड विधानसभा में (In Uttarakhand Assembly) यूसीसी बिल (UCC Bill) आज (Today) पास हो सकता है (May be Passed) । उत्तराखंड विधानसभा में समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 विधेयक पर बहस जारी है।सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में राज्य विधानसभा में जवाब दे रहे है।


    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में राज्य विधानसभा में समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 विधेयक को कल पेश किया था । देहरादून में सीएम धामी द्वारा राज्य विधानसभा में समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 विधेयक पेश करने के बाद राज्य विधानसभा के अंदर विधायकों द्वारा वंदे मातरम और जय श्री राम के नारे लगाए गए थे।

    यूसीसी पर विधानसभा में चर्चा जारी है ,यदि यह बिल पास हो जाता है तो उत्तराखंड आजादी के बाद यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बन जायेगा। दरअसल, इस ड्राफ्ट के कवर पेज पर जो तस्वीर दिख रही है, उसमें न्याय की देवी की आंखों पर पट्टी नहीं बंधी है। ऐसे में यह तस्वीर खूब चर्चा में है। इस तस्वीर के चर्चा के बीच होने को लेकर कहा जा सकता है कि कमेटी के लोगों का यह मानना होगा कि सभी को समान अधिकार सुनिश्चित हो और यह इस ड्राफ्ट के माध्यम से संभव है।

    न्याय की देवी की खुली आंखें शायद इस बात को प्रदर्शित कर रही हैं कि वह समाज को समान तरीके से देख सके, जिसमें किसी तरह की ऊंच-नीच, जात-पात से अलग केवल समानता मूलक समाज ही नजर आए। हालांकि, इसी को इंगित करते इस ड्राफ्ट की कॉपी के ऊपर मोटे अक्षरों में लिखा हुआ है ‘समानता द्वारा समरसता’। मतलब ड्राफ्ट की तस्वीरें भी कुछ इसी तरफ इशारा कर रही हैं और यही इसका उद्देश्य भी हो सकता है, जिसे तस्वीर के जरिए दिखाने की कोशिश की गई है।

    इस ड्राफ्ट को समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 नाम दिया गया है। इस पूरे ड्राफ्ट को तैयार करने के लिए कमेटी की तरफ से ढेर सारे सुझाव मांगे गए थे, जिसको लेकर बताया गया कि कमेटी को सबसे ज्यादा सुझाव जनसंख्या नियंत्रण को लेकर आए।

    Share:

    बुलेट ट्रेन, AI, मेगा टूरिज्म इंडस्ट्री... प्रधानमंत्री ने संसद में बताया 'मोदी 3.0' का ब्लूप्रिंट

    Wed Feb 7 , 2024
    नई दिल्ली: राज्यसभा (Rajya Sabha) में पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने तीसरे कार्यकाल यानी मोदी 3.0 की भविष्यवाणी भी की है और दावा भी किया है. राष्ट्रपति (President) के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा में पीएम मोदी लोकसभा (LokSabha) में 99 मिनट बोले थे, आज बुधवार को करीब 90 मिनट का वक्तव्य दिया. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved