नई दिल्ली। अमेरिकी कंपनी (American company) उबर इट्स (Uber Eats) ने अंतरिक्ष में पहली बार खाने की डिलीवरी (Food delivery in space for the first time) की है. इस डिलीवरी को जापानी अंतरिक्ष यात्री युसाकु मेजावा (Japanese astronaut Yusaku Maezawa) ने पूरा किया है. करीब 8 घंटे 34 मिनट में 248 मील की यात्रा करने के बाद 11 दिसंबर को सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर खाना पहुंचाया गया.
Uber Eats ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अंतरिक्ष यात्री युसाकु मेजावा अंतरिक्ष यान का एक दरवाजा खोलते हुए अंदर आते हैं. उनके सामने Uber Eats का पैकेट हवा में तैरते रहता है. फिर वो एक अंतरिक्ष यात्री को पैकेट देते हैं और मुस्कुराते हुए थम्स अप करते हैं.
Uber Eats realiza la primera entrega de alimentos en el espacio
"¡Es una pequeña entrega para Yusaku Maezawa; una entrega gigante para Uber Eats!" dijo el CEO de Uber; Checa que es lo qué comieron #UberEats #Espaciohttps://t.co/RwWjmaT0yq pic.twitter.com/euKYV4ArR0
— Código Veracruz (@codigoveracruz) December 13, 2021
Uber Eats ने Zero Gravity में हवा में तैरते हुए Uber Eats के पैकेट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, वास्तव में हम इस दुनिया से बाहर हैं और आगे लिखा है कि आप कहीं भी जाइए, कुछ भी पाइए. हालांकि ट्विटर पर Uber Eats के इस पोस्ट को लेकर एक यूजर ने कमेंट किया कि पहले आपको पृथ्वी पर ऑर्डर पहुंचाने की चिंता करनी चाहिए उसके बाद आप अंतरिक्ष में शुरू करें. इसके साथ आगे लिखा है कि शायद मंगल ग्रह पर भी आप बेहतर तरीके से बिजनेस कर सकते हैं.
Uber Eats ने एक बयान में कहा था कि उस पैकेट में उबले हुए मैकेरल, मीठी चटनी में पकाए गए बीफ बाउल के साथ युसाकू मेजावा ने अंतरिक्ष यात्रियों को एक स्वादिष्ट भोजन दिया.
बता दें कि जापानी बिजनेस टाइकून मेजावा ने उड़ान से पहले 100 चीजों की टू-डू लिस्ट बनाई थी. जिसमें उन्होंने लिखा था कि वो अंतरिक्ष स्टेशन के अंदर कुछ खेल करने के लिए उत्सुक हैं, जैसे कि बैडमिंटन, टेबल टेनिस और गोल्फ. लेकिन जिस चीज की वो उम्मीद नहीं कर रहे हैं वो है ट्वायलेट से संबंधित चीज.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved