कराची: पाकिस्तान (Pakistan) कई तरह के संकट से घिरा है। इससे परेशान पाकिस्तान विदेशों में जाकर अपने देश की पोल खोलते हैं। लेकिन अब ऐसे पाकिस्तानियों (Pakistanis) को चेतावनी दी गई है। ये चेतावनी पाकिस्तान ने नहीं बल्कि संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) ने दी है। कराची (Karachi) में यूएई के महावाणिज्य दूत बखित अतीक अल-रेमीथी (Consul General Bakhit Ateeq Al-Remeithi) ने यूएई में रहने वाले पाकिस्तानियों से अपने देश, उसके संस्थानों या राजनेताओं के खिलाफ नकारात्मक प्रचार से बचने को कहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को पहले मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। जेल की सजा भी हो सकती है।
सोशल मीडिया से पहुंच सकते हैं जेल
उन्होंने कहा, ‘उन्हें ऐसे किसी भी मामले को सोशल मीडिया पर शेयर करने या फॉरवर्ड करने से बचना चाहिए। अगर ऐसा कोई करता है तो उसके खिलाफ कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी।’ दरअसल पाकिस्तान में कुछ लोग इमरान खान तो कुछ लोग नवाज शरीफ के पक्ष में हैं। कुछ लोग सेना के पक्ष में तो कुछ लोग सेना के खिलाफ हैं। जब यह लोग यूएई जाते हैं तो खुलकर अपने विचार साझा करते हैं। यूएई नहीं चाहता कि पाकिस्तान के राजनीतिक मतभेद उसके देश तक पहुंचे।
पाकिस्तान ने चीन को कर दिया नाराज, कर्ज में छूट देने के मूड में नहीं है ड्रैगन
‘राजनीतिक मतभेद दुबई में न लाएं’
बखेत अतीक अल-रेमीथी ने कहा कि विभिन्न धर्मों और राष्ट्रीयता वाले लगभ 200 देशों के नागरिक यूएई में शांति से रहते हैं। यहां लगभग 18 लाख पाकिस्तानी रहते हैं। उन्होंने पाकिस्तानियों से अपील की कि वह अपने राजनीतिक मतभेद दुबई में न लाएं। वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या पाकिस्तान के वीजा को लेकर किसी तरह की रोक है? इस पर उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तानियों को न केवल वीजा दिया जा रहा है, बल्कि वाणिज्य दूतावास हर संभव मदद भी दे रहा है।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved