• img-fluid

    बिना वैक्सीनेशन के भारत नहीं आ पाएंगे यूएई के यात्री

  • January 03, 2022

    • भारत सरकार ने ढील दी लेकिन यूएई सरकार ने नागरिकों पर बढ़ाई सख्ती, 10 नवंबर से अंतरराष्ट्रीय यात्रा को लेकर लागू होंगे प्रतिबंध

    इंदौर। भारत (India) में कोरोना (corona) को लेकर भले ही ढिलाई हो और यूएई (UAE)  से आने वाले यात्रियों (passengers) की कोरोना जांच (corona test) को लेकर सख्ती नहीं की गई हो पर दुनिया में बढ़ते कोरोना (corona) के मामलों को देखते हुए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार (UAE) government)ने अपने नागरिकों पर सख्ती बढ़ाते हुए कहा है कि 10 नवंबर से यूएई के नागरिक बिना वैक्सीनेशन और बूस्टर डोज लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा नहीं कर पाएंगे। इसके तहत यूएई से भारत आने वाले यात्री भी प्रभावित होंगे, क्योंकि कई भारतीय लोगों ने यूएई की नागरिकता (citizenship)  ली है, जो अक्सर भारत आते-जाते हैं। इसका असर दुबई से हर बुधवार इंदौर आने वाली उड़ान पर भी पड़ेगा।

    एक ओर जहां यूएई के नागरिकों के लिए वैक्सीनेशन जरूरी करने के लिए यूएई सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा को लेकर प्रतिबंध लगाना शुरू किए हैं, वहीं भारत से दुबई जाने वाले यात्रियों के लिए वैक्सीनेशन जरूरी नहीं है। वे सिर्फ आरटीपीसीआर और रैपिड पीसीआर रिपोर्ट के साथ दुबई जा सकते हैं, वहीं यूएई सरकार ने कहा है कि यूएई के नागरिकों को अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए वैक्सीन के दोनों डोज के साथ ही बूस्टर डोज लेना भी अनिवार्य होगा। इसके बिना वे अंतरराष्ट्रीय यात्रा नहीं कर पाएंगे। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्य व इंदौर से दुबई जाने वाली उड़ान के यात्रियों की एयरपोर्ट पर रैपिड पीसीआर जांच करने वाली इंस्टा लैब के डायरेक्टर अमोल कटारिया ने बताया कि यूएई सरकार द्वारा कल ही इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार अपने नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए पूर्ण वैक्सीनेशन के साथ ही बूस्टर डोज पर भी जोर दे रही है। इसके साथ ही यूएई सरकार ने विदेशों से यूएई पहुंचने वाले यात्रियों के लिए भी एयरपोर्ट पर जांच व्यवस्था को बढ़ाए जाने की बात कही है, जिसके तहत अन्य देशों से वहां जाने वाले यात्रियों की रेंडमली पीसीआर जांच की जाएगी।


    बड़ी संख्या में इंदौर भी आते हैं यूएई नागरिक
    यूएई में बड़ी संख्या में कामकाज के लिए भारतीय बसे हैं। ज्यादातर ने वहां की नागरिकता भी ले रखी है। इनमें ऐसे कई लोग हैं, जिनके परिवार आज भी भारत में रहते हैं, जिसके लिए वे लगातार भारत आते-जाते रहते हैं। 10 जनवरी से लागू होने वाली नई व्यवस्था के तहत ऐसे यात्री, जिन्होंने पूर्ण वैक्सीनेशन और बूस्टर डोज नहीं लिया है, वे अब यात्रा नहीं कर पाएंगे। इससे दुबई से इंदौर आने वाले यात्रियों पर भी यात्रा प्रतिबंध लग जाएगा।

    Share:

    731 करोड़ की छूट नए उद्योगों को दी इंदौरी बिजली कम्पनी ने

    Mon Jan 3 , 2022
    गृह ज्योति योजना के तहत साढ़े 33 लाख गरीबों को भी 135 करोड़ की सब्सिडी दी, इनमें साढ़े 4 लाख इंदौर जिले के ही इंदौर। एक तरफ शासन की गृह ज्योति योजना (Griha Jyoti Yojana) के तहत छोटे यानी गरीब (Poor) उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया जा रहा है, दूसरी तरफ उद्योग मित्र योजना(Plan) के तहत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved