• img-fluid

    UAE Rain: स्कूल-दफ्तर बंद, फ्लाइट्स रद्द, यूएई में आफत बनकर बरस रही बारिश

  • May 03, 2024


    अबू धाबी। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में बारिश (Rain) एक बार फिर आफत (Trouble) बनकर आई है। गुरुवार को भारी बारिश और आंधी की वजह से कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें (flights) रद्द करनी पड़ी।

     


    यूएई में भारी बारिश और तूफान के कारण गुरुवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। यूएई स्थित मौसम विभाग ने जानकारी दी कि आज भी यूएई में भारी बारिश का अनुमान है।

    बुधवार को घोषणा की कि मौजूदा मौसम की स्थिति के कारण देश के सभी सरकारी स्कूलों में 2 और 3 मई को छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं होंगी। वहीं, ज्यादातर कंपनियों के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। पार्क और समुद्र तट बंद कर दिए गए हैं।

    कई जगहों पर जलभराव
    अखबार Khaleej Times के मुताबिक, अबू धाबी के कुछ इलाकों में गुरुवार को सड़कों पर जलभराव की सूचना मिली, जबकि जेबेल अली, अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दुबई इंडस्ट्रियल सिटी, दुबई इन्वेस्टमेंट्स पार्क और जुमेरा विलेज ट्राएंगल में तेज हवाएं चली हैं।

    कुछ दिनों पहले भी हुई थी जबरदस्त बारिश
    बता दें कि 14-15 अप्रैल को भीषण बारिश के चलते अरब प्रायदीप के क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुए थे। इस दौरान दुबई में 1949 के बाद से सबसे अधिक बारिश हुई थी। दुबई की एमिरेट्स एयरलाइन ने संयुक्त अरब अमीरात में खराब मौसम के कारण गुरुवार को कई उड़ानें रद्द करने की घोषणा की।

    Share:

    Revanna sex scandal : प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ SIT ने कसा शिकंजा, जल्‍द हो सकती है गिरफ्तारी

    Fri May 3 , 2024
    बेंगलुरु (Bengaluru)। सेक्स स्कैंडल (Revanna Sex Scandal) और इसमें पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा (Former Prime Minister HD Deve Gowda) के पोते प्रज्वल रेवन्ना का नाम आने से सियासी भूचाल आ गया है। एक ओर जहां पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, जनता दल (secular) के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved