img-fluid

NSA डोभाल से मिलकर गदगद हुए UAE के राष्ट्रपति, जानें PM मोदी को इशारा कर क्या बोले?

January 10, 2024

अहमदाबाद (Ahmedabad)। जासूसी की दुनिया में जेम्स बॉन्ड (James Bond) की तरह देशवासियों के दिलों पर राज करने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (National Security Advisor Ajit Doval) के किस्से तो आपने खूब सुने होंगे. इस बीच मंगलवार (9 जनवरी) को गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad, Gujarat) में जब पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद दिन जायद अल नाह्यान (UAE President Mohammed Din Zayed Al Nahyan) के साथ रोड शो किया तब एक ऐसी तस्वीरें सामने आईं जो डोभाल की वैश्विक प्रसिद्धि की गवाह थीं।


अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति का गर्मजोशी से स्वागत किया. उनकी अगवानी के लिए पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर और अन्य अधिकारियों के अलावा एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद थे. इस स्वागत का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें भारत के कई अधिकारियों के साथ यूएई के राष्ट्रपति मिल रहे हैं लेकिन जब वह अजित डोभाल से मिलते हैं तो उनके चेहरे पर अलग-अलग तरह की खुशी झलकने लगती है।

डोभाल की तरफ उंगलियों से इशारा कर पीएम से कुछ कहते हैं यूएई के राष्ट्रपति
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही अजित डोभाल यूएई के राष्ट्रपति से हाथ मिलाते हैं, वह खुश हो जाते हैं. उनकी तरफ उंगलियों से इशारा कर यूएई के राष्ट्रपति पीएम मोदी से कुछ कहते हैं और बहुत खुश नजर आते हैं. अन्य अधिकारियों से मुलाकात तो शिष्टाचार रहती है और हाथ मिलाकर अधिकारी आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन जैसे ही डोभाल पहुंचते हैं, यूएई के राष्ट्रपति उनसे बात करने लगते हैं. वह खुशी से कई सारे इशारे करते हैं जिससे यूं लगता है जैसे वह डोभाल की तारीफों के पुल बांध रहे हों. इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

पीएम मोदी के साथ किया रोड शो
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन से पहले मंगलवार को रोड शो किया।

इससे पहले मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति का सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर स्वागत किया. यहां गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. यूएई के राष्ट्रपति को औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इसके बाद दोनों नेताओं ने हवाई अड्डे से तीन किलोमीटर के रास्ते पर रोड शो किया. दोनों नेताओं के रोड़ शो के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए और पूरे रास्ते में सड़क के दोनों ओर कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।

Share:

मोइज्जू को भारत से पंगा पड़ा भारी, Maldives में तीन दिन में घटे 30% पर्यटक

Wed Jan 10 , 2024
मुंबई (Mumbai)। मालदीव (Maldives) के लिए भारत (India) से पर्यटन में तीन दिन में करीब 30 प्रतिशत तक गिरावट (Tourism declined 30 percent in three days) आ चुकी है। यह दावा पर्यटन से जुड़ी सेवाएं देने वालों ने किया है। सोमवार को विभिन्न संस्थानों ने इस बारे में जानकारियां साझा कीं। ब्लू स्टार एयर ट्रैवल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved