img-fluid

UAE के राष्ट्रपति ने PM मोदी को बांधा फ्रेंडशिप बैंड, हुए ये 3 समझौते

July 15, 2023

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर अबू धाबी पहुंचे. यह पीएम मोदी की संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की पांचवीं यात्रा थी. एयरपोर्ट पर संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (President Sheikh Khalid bin Mohamed bin Zayed Al Nahyan) ने गर्मजोशी से पीएम का स्वागत किया. पीएम मोदी आज शाम ही स्वदेश लौटने के लिए रवाना हो गए हैं.

पीएम मोदी ने यात्रा के समापन पर पीएम मोदी ने ट्विटर पर कहा, “एक उपयोगी यूएई यात्रा का समापन. हमारे देश हमारे ग्रह को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कई मुद्दों पर एक साथ काम कर रहे हैं. मैं गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को धन्यवाद देता हूं.” इस दौरान दोनों नेता के बीच स्थानीय मुद्राओं में व्यापार निपटान शुरू करना, भारत और संयुक्त अरब अमीरात की तेज भुगतान प्रणालियों को जोड़ने और खाड़ी देश में आईआईटी-दिल्ली कैंपस खोलने पर सहमति बनी.


इससे पहले पीएम ने एक और ट्वीट में तस्वीरें साझा कीं, जिसमें संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति पीएम मोदी को फ्रैंडशिप बैंड पहनाते नजर आ रहे हैं. अपने ट्वीट में पीएम ने लिखा, “शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिलकर हमेशा खुशी होती है. उनकी ऊर्जा और विकास की दृष्टि सराहनीय है. हमने सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों सहित भारत-यूएई संबंधों पर चर्चा की.” बता दें कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों की सराहना के रूप में मोदी को 2019 में यूएई के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ से सम्मानित किया गया था. प्रधानमंत्री मोदी ने अब से पहले 2015, 2018, 2019 और 2022 में खाड़ी देश का दौरा किया था.

यूएई के राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर के बाद से भारत-यूएई व्यापार में 20 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. दोनों देशों की मुद्राओं में व्यापार निपटान के लिए शनिवार को हस्ताक्षरित समझौता दोनों देशों के बीच मजबूत आर्थिक सहयोग और आपसी विश्वास को दर्शाता है. यूएई के साथ दोनों देशों की मुद्राओं में व्यापार निपटान पर समझौते से द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा. पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से हमेशा भाई का प्यार मिला. उन्होंने यूएई के राष्ट्रपति से कहा, “जिस तरह से हमारे देशों के बीच संबंधों का विस्तार हुआ है, उसमें आपका बहुत बड़ा योगदान है. भारत का हर व्यक्ति आपको एक सच्चे दोस्त के रूप में देखता है.”

दोनों देशों के केंद्रीय बैंकों के बीच समझौता ज्ञापनों के बारे में बात करते हुए, पीएम ने कहा, “यह भारत-यूएई सहयोग का एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहलू है. यह आर्थिक सहयोग बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त करता है और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय बातचीत को सरल बनाएगा. यूएई में आयोजित होने वाले सीओपी-28 की तैयारी यूएई के राष्ट्रपति के नेतृत्व में चल रही है, और वह इस साल के अंत में सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं. यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में आयोजित लंच में शाकाहारी भोजन परोसा. यहां क़स्र-अल-वतन राष्ट्रपति महल में भोज की शुरुआत हरी (गेहूं) और खजूर के सलाद के साथ हुई, जिसे स्थानीय जैविक सब्जियों के साथ परोसा गया और उसके बाद शुरुआत में मसाला सॉस में ग्रिल्ड सब्जियां परोसी गईं. वहीं मेन लंच के लिए फूलगोभी और गाजर तंदूरी के साथ-साथ काली दाल और स्थानीय हरी (गेहूं) परोसी गई.

Share:

एक बार फिर सूखे की आशंका गहराने लगी है झारखंड में मॉनसून की बेरुखी से

Sat Jul 15 , 2023
रांची । मॉनसून की बेरुखी से (Due to Indifference of Monsoon) झारखंड में (In Jharkhand) एक बार फिर (Once Again) सूखे की आशंका (Fear of Drought) गहराने लगी है (Is Getting Deeper) । राज्य में अब तक औसत मॉनूसन की तुलना में 46.50 फीसदी कम बारिश हुई है। कई जिलों और इलाकों में तो खरीफ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved