• img-fluid

    UAE: PM मोदी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का करेंगे उद्घाटन, न्योता किया स्वीकार

  • December 29, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates- UAE) की राजधानी अबू धाबी (Capital Abu Dhabi) में पहला भव्य हिंदू मंदिर (first grand Hindu temple) खुलने जा रहा है. इस हिंदू मंदिर का उद्घाटन (Inauguration of Hindu temple.) अगले साल 14 फरवरी को होगा. इस हिंदू मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi.) करेंगे।

    मंदिर की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास पहुंचा था. BAPS स्वामीनारायण संस्था की ओर से पूज्य ईश्वरचरण स्वामीजी और पूज्य ब्रह्मविहारी स्वामीजी ने गुरुवर्य महंत स्वामीजी की ओर से पीएम मोदी को मंदिर के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया था. पीएम मोदी को आमंत्रित किए जाने की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।


    इस मुलाकात के बाद BAPS स्वामीनारायण संस्था की ओर से सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया गया कि पूज्य ईश्वरचरण स्वामीजी और पूज्य ब्रह्मविहारी स्वामीजी ने गुरुवर्य महंत स्वामीजी की ओर से अबूधाबी में 14 फरवरी 2024 को बीएपीएस हिंदू मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं लोकार्पण समारोह के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया. इस आमंत्रण को मोदी ने स्वीकार कर लिया. बता दें कि यही संस्था हिंदू मंदिर का प्रबंधन करती है।

    अबू धाबी के हिंदू मंदिर का प्रतिनिधिमंडल की पीएम मोदी से लगभग एक घंटा अनौपचारिक मुलाकात हुई. इस दौरान वैश्विक सौहार्द के लिए हिंदू मंदिर के महत्व और वैश्विक मंच पर भारत के आध्यात्मिक नेतृत्व को लेकर मोदी के विजन पर चर्चा भी हुई।

    बता दें कि यह अबू धाबी का पहला हिंदू मंदिर है, जो अल वाकबा जगह पर 20,000 वर्ग मीटर की जमीन पर बना है. इस मंदिर को बेहद अत्याधुनिक शैली में तैयार किया गया है. प्राचीन कला और आधुनिक आर्किटेक्चर के मेल से बने इस मंदिर की नक्काशी बेजोड़ है।

    मंदिर वेबसाइट के मुताबिक, इस मंदिर को शाही, पारंपरिक हाथ से नक्काशी किए गए पत्थरों से बनाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मंदिर की आधारशिला 2018 में रखी थी। इस मंदिर को भारत और यूएई के संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना रहा है. पीएम मोदी ने इस मंदिर निर्माण परियोजना को भारत और यूएई के बीच घनिष्ठ ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों का प्रतीक बताया था।

    Share:

    कर्नाटक में स्कूली बच्चे से तीसरी बार साफ करवाया टॉयलेट; प्रिंसिपल निलंबित

    Fri Dec 29 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । कर्नाटक (Karnataka)में स्कूली बच्चों से टॉयलेट (Toilet)साफ करवाने की घटनाएं (Events)रोके नहीं रुक रही हैं। इस महीने ऐसी तीसरी घटना (third incident)सामने आई है। ताजा मामला राज्य के शिक्षा मंत्री मधु बंगरप्पा के गृह जिले शिवमोगा का है। यहां के एक स्कूल में स्कूली बच्चे का टॉयलेट साफ करता हुआ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved