अबू धाबी। संयुक्त अरब अमीरात का पासपोर्ट (UAE Passport) एक बार फिर दुनिया में सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट (most powerful passport in the world) बन गया है. Arton Capital द्वारा जारी ग्लोबल पासपोर्ट इंडेक्स (Global Passport Index) ने ‘Highest Mobility Score’ हासिल करने के लिए यूएई के पासपोर्ट (UAE Passport) को दुनिया में पहला स्थान दिया है. यूएई का पासपोर्ट (UAE Passport) 152 देशों में एंट्री की परमिशन देता है.
ग्लोबल पासपोर्ट इंडेक्स (Global Passport Index) में भारतीय पासपोर्ट को 85वां स्थान हासिल हुआ है. पिछले साल भारत की रैंकिंग 84 थी. सबसे आखिरी स्थान, 112वीं रैंक अफगानिस्तान को मिली. वहीं, पाकिस्तान को पीछे से चौथा स्थान प्राप्त हुआ है. इंडेक्स के मुताबिक, 98 देश वीजा मुक्त प्रवेश का प्रस्ताव देते हैं. 54 देश वीजा ऑन अराइवल देते हैं. वहीं, 46 देशों में प्रवेश से पहले वीजा की जरूरत होती है.
कोविड-19 के बाद रैंकिंग में हुआ बदलाव
कोविड-19 महामारी के बाद देशों के बीच वीजा संबंधी नियम बदलने के बाद रैंकिंग में बदलाव किया गया है. इससे पहले खबर आई कि संयुक्त अरब अमीरात में भारतीयों प्रवासियों को अब नए डिजाइन वाला भारतीय पासपोर्ट दिया जाएगा, जिसमें पहले से ज्यादा सुरक्षा विशेषताएं होंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करने या पुराने पासपोर्ट को रिन्यू करवाने पर नई डिजाइन वाला पासपोर्ट मिलेगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved