दुबई। टैक्स हेवन (Tax Haven) और बहुराष्ट्रीय कंपनियों (multinational companies) के क्षेत्रीय मुख्यालय के रूप में पहचाना जाने वाला संयुक्त अरब अमीरात (UAE) एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है. UAE ने 2023 के मध्य से कॉर्पोरेट टैक्स (Corporate Tax) की शुरुआत करने का ऐलान किया है. इसका उद्देश्य तेल पर निर्भरता से बाहर निकलकर अपनी आय में विविधता लाना है. सरकार का कहना है कि यूएई (UAE) की कॉर्पोरेट टैक्स (Corporate Tax) व्यवस्था दुनिया में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी होगी.
सरकार द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘गल्फ फाइनेंशियल सेंटर(gulf financial center), जिसे लंबे समय से टैक्स हेवन और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के क्षेत्रीय मुख्यालय के रूप में जाना जाता है, अगले साल जून से 375,000 AED ($ 102,000) से अधिक के व्यापार लाभ पर 9 प्रतिशत के हिसाब से कर लगाएगा’. बता दें कि ये संयुक्त अरब अमीरात द्वारा उठाया गया ये दूसरा बड़ा कदम है. इससे पहले, यूएई ने वीकएंड को शुक्रवार-शनिवार से बदलकर शनिवार और रविवार कर दिया है, ताकि वह वैश्विक बाजारों के साथ सामंजस्य बैठा सके.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved