img-fluid

UAE ने 21 जुलाई तक लगा रखी है भारत से आने पर पाबंदी

July 02, 2021

दुबई । संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) ने भारत से आने वालों (India Flights) पर 21 जुलाई तक पाबंदी लगाकर रखी है. पहले 23 जून से उड़ानें शुरू होनी थी. यूएई (UAE) ने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि 13 दूसरे देशों से भी आने वालों पर रोक लगाई है.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात ने भारत समेत 14 देशों से आने वाली फ्लाइट्स पर 21 जुलाई 2021 रोक लगाई है. वहीं, यूरोप जाने वाले भारतीयों के लिए राहत की खबर आई है. कोविशील्ड का टीका लगाने के बाद भारतीय स्विटजरलैंड समेत 9 यूरोपीय देशों की यात्रा कर सकते हैं. ये 9 देश ऑस्ट्रिया, जर्मनी, स्लोवेनिया, ग्रीस, आइसलैंड, आयरलैंड, स्पेन, स्विट्जरलैंड और इस्टोनिया हैं.


दरअसल, कोरोना (Corona) के कारण यूरोपीय यूनियन (European Union) ने भारत समेत गैरयूरोपीय देश (Non-European countries) के लोगों की यात्रा पर रोक लगाई थी. फाइजर, मॉडर्ना, एस्ट्राजेनेका (Pfizer, Moderna, AstraZeneca) और जॉनसन वैक्सीन ( Johnson Vaccine) लगा चुके गैर यूरोपीय देश के लोगों को ही यूरोप में आवाजाही की छूट थी. जिसके बाद सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) के अदर पूनावाला ने विदेश मंत्री को पत्र लिखकर मांग की थी कि कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालें लोगों को यूरोपीय देशों की यात्रा की इजाजत दिलवाए.

इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा जब यूरोपीय यूनियन के इंडियन नागरिकों के प्रवास के फैसले पर आपत्ति जताई तो भारत में यूरोपीय नागरिकों के लिए कड़े नियमों के संकेत दे दिए थे. जिसमें कि इस भारत की कूटनीतिक पहल के परिणाम स्‍वरूप अब एक-एक कर यूरोपीय यूनियन के नौ देशों ने कोविशील्ड लगवा चुके नागरिकों को अपने यहां आने की हरी झंडी प्रदान कर दी है.

Share:

EMA ने डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ अपनी सभी चार वैक्सीन पर भरोसा जताया

Fri Jul 2 , 2021
  नई दिल्ली।  यूरोपीयन मेडिकल एजेंसी (EMA) ने कहा है कि यूरोपीय यूनियन (EU) में अप्रूव सभी दो डोज वाली वैक्सीन (Vaccine) कोरोना (Corona) के डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) के खिलाफ कारगर हैं. एजेंसी की वैक्सीन रणनीति के प्रमुख मार्को कैवेलरी ने कहा-वैक्सीनेशन के दौरान मिले डेटा से पता चला है कि यूरोपीय यूनियन (European […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved