विदेश

UAE की मध्यस्थता से रूस और यूक्रेन के बीच 90 कैदियों की अदला-बदली


कीव। रूस-यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच युद्ध (war) जारी है। इसी बीच दोनों देशों ने 90-90 युद्धबंदियों (90-90 prisoners of war) की अदला-बदली की है। पिछले दो सालों से दोनों देशों के बीच जंग चल रही है। युद्धबंदियों की अदला-बदली के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने मध्यस्थता की।


रूस और यूक्रेन ने 90-90 युद्धबंदियों की अदला-बदली की है। पिछले दो सालों से दोनों देशों के बीच जंग चल रही है। युद्धबंदियों की अदला-बदली के लिए संयुक्त अरब अमीरात ने मध्यस्थता की। रूस ने जानकारी दी कि इन यूक्रेनी कैदियों की रिहाई से पहले मॉस्को में उनका उपचार किया जाएगा। दोनों युद्धरत पक्षों के बीच अंतिम अदला-बदली मई के अंत में हुई थी

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर कहा, “आज हमारे 90 और लोग रूसी कैद से घर लौट आए हैं।” जेलेंस्की ने आगे कहा कि हमारी कोशिश है कि रूस के कब्जे में जो भी हमारे कैदी हैं, उसकी रिहाई हो सके।

रूस ने जानकारी दी कि इन यूक्रेनी कैदियों की रिहाई से पहले मॉस्को में उनका उपचार किया जाएगा। दोनों युद्धरत पक्षों के बीच अंतिम अदला-बदली मई के अंत में हुई थी, जब उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की मध्यस्थता से 75-75 कैदियों की अदला-बदली की थी। फरवरी में दोनों पक्षों ने कहा था कि उन्होंने 100-100 कैदियों की अदला-बदली की है।

Share:

Next Post

जब अनिल कपूर ने नाना पाटेकर को 'परिंदा' मूवी से किया था बाहर, कहा था- 'मैं तुझे स्टार क्यों बनाऊं'

Wed Jun 26 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । इंडिया के सबसे दमदार एक्टर्स में गिने जाने वाले नाना पाटेकर (Actor Nana Patekar) को पहली बार फिल्म ‘परिंदा’ (film Parinda) के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था. इस फिल्म में गैंगस्टर अन्ना का रोल कर रहे नाना का काम बहुत पसंद किया गया था. ‘परिंदा’ में जैकी श्रॉफ और अनिल […]