img-fluid

Malaysia से संबंध टूटने के बाद उ. कोरियाई राजनयिक देश छोड़ने की कर रहे तैयारी

March 22, 2021

कुआलालंपुर। मलेशिया(Malaysia) में उत्तर कोरिया के राजनयिकों (North Korean diplomats) ने अपना दूतावास (Embassy) खाली कर दिया है और वे देश छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल, यह कदम तब उठाया गया है जब मलेशिया द्वारा एक संदिग्ध अपराधी को अमेरिका प्रत्यर्पित (Extradited to the US) करने से गुस्साए तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने कूटनीतिक संबंधों को खत्म करने घोषणा की। उधर, कुआलालंपुर में दूतावास से उत्तर कोरिया का ध्वज हटा लिया गया है। राजनयिक और उनके परिवार दो बसों में सवार होकर एयरपोर्ट पहुंचे जहां उन्हें शंघाई जाने वाले एक विमान में बैठते देखा गया।



गौरतलब है कि कुआलांलपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई की 2017 में हुई हत्या के बाद से उत्तर कोरिया और मलेशिया के बीच संबंध सामान्य नहीं हैं। मलेशिया ने उत्तर कोरिया के एक नागरिक को मनी लांड्रिंग के आरोपों में अमेरिका प्रत्यर्पित कर दिया था, जिसके दो दिन बाद गुस्साए उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को मलेशिया से कूटनीतिक संबंध तोड़ने की घोषणा की थी। मलेशिया ने फैसले की निंदा की और उत्तर कोरियाई राजनयिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने के लिए कहा।

Share:

Thailand में लोकतंत्र समर्थक आंदोलन हो रहा तेज, पुलिस से भिड़े प्रदर्शनकारी

Mon Mar 22 , 2021
बैंकॉक। थाइलैंड (Thailand) में लोकतंत्र समर्थक आंदोलन (Pro-democracy movement) जोर पकड़ता दिखाई दे रहा है। रविवार को पुलिस ने सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों (Anti-government protesters) को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार (Water cannon) के साथ ही आसूं गैस(Tear gas) और रबर बुलेट (Rubber bullet) का इस्तेमाल किया। पुलिस द्वारा किए गए बल प्रयोग में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved