कुआलालंपुर। मलेशिया(Malaysia) में उत्तर कोरिया के राजनयिकों (North Korean diplomats) ने अपना दूतावास (Embassy) खाली कर दिया है और वे देश छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल, यह कदम तब उठाया गया है जब मलेशिया द्वारा एक संदिग्ध अपराधी को अमेरिका प्रत्यर्पित (Extradited to the US) करने से गुस्साए तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने कूटनीतिक संबंधों को खत्म करने घोषणा की। उधर, कुआलालंपुर में दूतावास से उत्तर कोरिया का ध्वज हटा लिया गया है। राजनयिक और उनके परिवार दो बसों में सवार होकर एयरपोर्ट पहुंचे जहां उन्हें शंघाई जाने वाले एक विमान में बैठते देखा गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved