आज भारत की इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी U&i ने अपने पोर्टफोलियो में नया डिवाइस शामिल करते हुए बाजार में 10000mAh चार्जिंग क्षमता वाला ‘Express’ पावर बैंक लॉन्च किया है। नए डिजाइन के साथ पेश किया गया ये पावर बैंक कई खास फीचर्स से लैस है जो कि इसे उपयोग में बेहद शानदार बनाता है। इस पावर बैंक की सबसे बड़ी खासियत है कि इसके साथ यूजर्स को एक C to C केबल बिल्कुल फ्री प्राप्त होगी। साथ ही इसमें इनबिल्ट इंटेलिजेंट सेफ्टी सिस्टम का उपयोग किया गया है जो कि डिवाइस को ओवरचार्जिंग, ओवरहीटिंग और शॉर्ट सर्किट से बचाता है।
U&i Express पावर बैंक की कीमत व उपलब्धता
U&i के 10000mAh चार्जिंग क्षमता वाले Express पावर बैंक को बाजार में 2,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। यह केवल सिंगल ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि यह डिवाइस सभी प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध है।
इसके अलावा अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें एक इनबिल्ट इंटेलिजेंट सेफ्टी सिस्टम का भी उपयोग किया गया है जो डिवाइस को ओवरचार्जिंग, ओवरहीटिंग और शॉर्ट सर्किट से बचाता है। Express पावर बैंक के साथ यूजर्स को एक C to C केबल बिल्कुल फ्री उपलब्ध कराई जाएगी। यह उच्च गुणवत्ता वाली लिथियम पॉलिमर बैटरी के साथ आता है। साइज के मामले में भी यह बिल्कुल परफेक्ट है और इसका वजन भी काफी हल्का है। पॉकेट साइज के इस डिवाइस को यूजर्स आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved