आबूधाबी (Abu Dhabi)। महिलाओं के अंडर-19 विश्व कप ( Under-19 women’s World Cup) में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) ने संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates-UAE) को 122 रन से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। भारत ने पहले खेलते हुए शफाली वर्मा (78) और श्वेता सहरावत (74*) के अर्धशतकों की मदद से 219/3 का स्कोर बनाया था। जवाब में UAE की टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद पांच विकेट खोकर 97 रन ही बना सकी।
टॉस हारकर खेलने उतरी भारतीय टीम को शफाली और श्वेता की जोड़ी ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई। इस सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी की। आक्रामक बल्लेबाजी कर रही शफाली नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर पहले विकेट के रूप में आउट हुई। भारतीय कप्तान ने 34 गेंदों में 12 चौकों और चार छक्कों की मदद से 78 रन बनाए। दूसरे छोर से बल्लेबाजी कर रहे श्वेता ने भी अच्छा साथ निभाया।
शफाली के विकेट के पतन के बाद श्वेता ने एक छोर संभाले रखा और तेजी से रन बटोरे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। पहले मैच में उन्होंने नाबाद 92 रन बनाए थे। श्वेता ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष के साथ दूसरे विकेट के लिए 89 रन जोड़े। उन्होंने अंत तक बल्लेबाजी की और अपनी पारी में 10 चौकों की मदद से नाबाद 74 रन बनाए। ऋचा ने 29 गेंदों में 49 रन बनाए।
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए UAE की बल्लेबाजों ने धीमी गति से बल्लेबाजी की, जिसके चलते उन्हें बड़ी हार झेलनी पड़ी। UAE की सलामी बल्लेबाज लावण्या केनी ने 55 गेंदों का सामना करते हुए महज 24 रन बनाए। नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए आई महिका गौर ने 26 गेंद में 26 रन बनाए। दूसरी तरफ भारत की ओर से अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली, जिसके चलते UAE पिछड़ गई।
भारत की ओर से तीता साधु ने अपने चार ओवरों में 14 रन देकर एक विकेट लिया। उन्होंने एक ओवर मेडेन भी किया। तेज गेंदबाज शबनम ने तीन ओवरों में 21 रन देकर एक सफलता हासिल की। बाएं हाथ की स्पिनर मन्नत कश्यप ने भी कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने अपने तीन ओवरों में 14 रन देकर एक विकेट चटकाया। अर्चना देवी ने तीन ओवरों में बिना विकेट लिए 14 रन दिए। पार्शवी चोपड़ा ने एक विकेट लिया।
इससे पहले भारत ने अपने पहले मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया था। उस मैच में प्रोटियाज टीम ने पहले खेलते हुए 166/5 का स्कोर बनाया था। जवाब में भारत ने 16.3 ओवर में श्वेता सहरावत की 57 गेंदों में नाबाद 92 रन की पारी की मदद से लक्ष्य हासिल कर लिया था। भारत अब ग्रुप-D में शीर्ष पर है और स्कॉटलैंड के खिलाफ 18 जनवरी को अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved