नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय के एक ट्वीट से फिर बवाल खड़ा हो गया है। इस बार के ट्वीट में अमित मालवीय ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के अलवर से कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह पर राहुल गांधी के जूते का फीता बांधने का आरोप लगाया है। इस आरोप के बाद कांग्रेस के कई नेता भड़क गए और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दे डाली। वहीं जिस जितेंद्र सिंह पर राहुल के जूते का फीता बांधने का आरोप लगा उन्होंने खुद एक वीडियो रिलीज कर मामले में सफाई दी है।
पहले समझें मामला क्या है?
भाजपा नेता अमित मालवीय ने बुधवार को एक ट्वीट कर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी के जूते का फीता बांधने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह घुटने के बल बैठ गए। खुद की मदद करने के बजाय खुद की पीठ थपथपाता नजर आ रहा है बव्वा नाम का घमंडी… इसी परिपाटी की बात कर रहे थे खरगे जी? कांग्रेस में पिड्डियों की कमी नहीं है।
जितेंद्र सिंह ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
वहीं कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने भी अमित मालवीय के ट्वीट पर पलटवार करते हुए लिखा कि सत्तारूढ़ भाजपा के राष्ट्रीय सूचना विभाग के प्रभारी के रूप में आपका ट्वीट पूरी तरह झूठ और मानहानिकारक है। सच तो यह है कि मेरे कहने पर राहुल जी कुछ देर रुके ताकि मैं अपने जूतों के फीते खुद बांध सकूं। ट्वीट को डिलीट करें और आरजी से माफी मांगें या कानूनी कार्रवाई का सामना करें।
As incharge of ruling BJP’s National Info Dept your tweet is a complete lie and defamatory.
The fact is that after being pointed out by Rahul ji upon my request he paused briefly so that I could tie my own shoe laces.
Delete the tweet and apologise to RG or face legal action https://t.co/HDXVii09bg
— Jitendra Singh Alwar (@JitendraSAlwar) December 21, 2022
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा पर बोला हमला
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा नेता अमित मालवीय पर हमला बोलते हुए कहा कि अरे फेक न्यूज पेडलर अमित मालवीय यहां राहुल गांधी जी के जूते की एक तस्वीर है, जो बिना फीते का है !! आप एक बार फिर झूठ बोलते हुए पकड़े गए हैं, लेकिन चूंकि आपको भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम मोदी द्वारा हर रोज झूठ बोलने के लिए अधिकृत किया गया है – आप तीनों को राहुल गांधी से माफी मांगनी चाहिए।
Hey fake news peddler @amitmalviya here’s a pic of Rahul Gandhi Ji’s shoe, which is laceless!!
You have been caught lying yet again, but since you are authorised by BJP Prez JP Nadda and PM Modi to lie everyday – all 3 of you owe an apology to @RahulGandhi
STOP LYING pic.twitter.com/qCylAXwFZ8
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) December 21, 2022
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved