सीहोर। क्षेत्र के ग्राम चीटीखेड़ा में बहने वाली अंबर नदी में नहाने गए 3 में से दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। दोनों युवकों का शव रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शनिवार को बरामद किया गया। तीन युवक शुक्रवार को नदी में नहाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन नदी के अंदर जाकर सेल्फी लेने के चक्कर में पैर फिसलने के बाद दोनों युवक नदी की तेज धार में बह गए। वहीं एक अन्य युवक इस घटना में बच गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ग्राम राला निवासी विशाल उर्फ संजू पुत्र विनोद पवार एवं नवनीत पुत्र सोम प्रकाश व्यास उम्र लगभग 14 वर्ष अपने एक और अन्य साथी विशाल पुत्र विष्णु विश्वकर्मा के साथ नहाने के लिए चीटीखेड़ा ग्राम के पास बहने वाली अंबर नदी में नहाने के लिए गए थे। इस दौरान विशाल एवं नवनीत नहाने के लिए नदी के अंदर पहुंचे और मोबाइल से सेल्फी लेने के चक्कर में पैर फिसला और नदी की तेज धार के साथ बह गए। दोनों ही युवक जब देर शाम तक अपने घर नहीं पहुंचे तो परिवार जनों ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। इस दौरान साथ गए युवक ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम तीनो दोस्त नहाने के लिए गए थे। लेकिन मेरे घर से मोबाइल आने पर मैं वापस आ गया था। इसके बाद पुलिस एवं परिवार जन सक्रिय हुए और दोनों ही लापता युवकों की खोजबीन प्रारंभ की। नदी के किनारे दोनों युवकों के कपड़े एवं चप्पल भी पड़े हुए मिले। देर रात को मौके पर पहुंचकर पुलिस एवं परिवारजनों ने उन्हें ढूंढने का प्रयास किया लेकिन रात अधिक हो जाने पर उन्हें सफलता नहीं मिली ।
शनिवार सुबह पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और गोताखोरों को बुलाकर युवकों की खोजबीन प्रारंभ की। इस दौरान लगभग 24 घंटे के बाद शनिवार को दोनों युवकों का शव गोताखोरों के द्वारा 4 घंटे की मशक्कत के बाद अंबर नदी से बरामद किए।
पत्थर से टकराने एवं अधिक गहराई होने से हुआ हादसा
चीटीखेड़ा स्थित अंबर नदी में पत्थर के साथ गहराई अधिक होने से यह गंभीर हादसा घटित हुआ। यहां पर संभवत युवक जब नहाने के लिए नदी के अंदर जा रहे थे और बीच में पत्थर पर पैर रखकर सेल्फी लेने के चक्कर में उनका पैर फिसला और वह पत्थर से टकरा कर सीधे गहरे पानी में चले गए। गहराई अधिक होने के कारण पुणे से मिलने का मौका नहीं मिला और उनकी मौत हो गई।
शासन की ओर से मिलेगी 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता
दोनों ही मृतक युवकों के परिजनों को सरकार की ओर से 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि मुहैया कराई जाएगी। इस संबंध में एसडीएम दिनेश सिंह तोमर ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर राज्य शासन की ओर से परिवार जनों को यह राशि दी जाएगी।
इस संबंध में नसरुल्लागंज के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रकाश मिश्रा का कहना है कि शुक्रवार को परिवार जनों के द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी और शनिवार को सुबह दोनों ही युवकों का शव रेस्क्यू ऑपरेशन कर बरामद किया गया। संभवत सेल्फी लेने के चक्कर में दोनों युवक पैर फिसलने के बाद गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved