• img-fluid

    देर रात शादी समारोह से लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत

    February 11, 2022

    भोपाल। शादी समारोह में शामिल होने के लिए किराए की कार से पांच दोस्त बीती रात शमशाबाद पहुंचे। लौटते समय तीन दोस्त कार से उतर गए। जबकि दो भोपाल आने के लिए रवाना हुए। गुनगा इलाके में उनकी कार किसी अज्ञात वाहन में पीछे से टकरा गई। जिससे कार में सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।



    गुनगा थाना पुलिस के अनुसार पप्पू चौधरी (21)और दीपेंद्र विश्कर्मा (20)अयोध्या नगर की एक बस्ती में रहते थे। दोनों प्रायवेट मजदूरी करते थे। बीती रात किराए की आई-10 कार से मोहल्ले में रहन वाले तीन अन्य दोस्तों के साथ शमशाबाद जिला विदिशा में स्थित शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे। वहां से रात ढाई बजे पांचो दोस्त भोपाल के लिए कार से रवाना हुए। गुनगा इलाके में एक ढाबे के पास कार में सवार तीन दोस्त शराब पीने के लिए उतर गए। जबकि पप्पू और दीपेंद्र भोपाल के लिए रवाना हुए। उनको डर था कि देरी होने पर कार का किराया बढ़ सकता है। तड़के साढ़े तीन बजे उनकी कार ग्राम रतुआ में आगे चल रहे किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई। इससे कार में सवार दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है।

    Share:

    मां दुकानदारों को लगाती थी बातों में बेटा-बेटी करते थे माल पर हाथ साफ

    Fri Feb 11 , 2022
    ज्वैलर्स और कपड़ा व्यापारी की दुकानों में चोरी करने चार गिरफ्तार सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से आरोपियों तक पहुंची पुलिस, चार वारादातों का खुलासा भोपाल। बैरागढ़ के प्रसिद्ध दूल्हेराजा शोरूम और एक ज्वैलरी शॉप से चोरी करने वाली महिला उसकी बेटी और बेटा सहित एक अन्य महिला साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved