img-fluid

एक बकरी को बचाने में दो युवकों की गई जान, जानें क्या है मामला

July 24, 2024

उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) में कुएं में गिरी बकरी (goat) को निकालने के लिए दो युवक (Two youths) कुएं (Wells) में उतर गए. इस दौरान विषैली गैस (toxic gas) की वजह से दोनों बेहोश हो गए. रेस्क्यू कर जैसे तैसे दोनों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया.


जानकारी के अनुसार, यह मामला सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के नौबतपुर गांव का है. यहां रहने वाले धनीराम की बकरी घर के बाहर कुएं में गिर गई थी. कुआं काफी समय से सूखा पड़ा है. जब इस बारे में जानकारी हुई तो धनीराम का बेटा सुनील उर्फ लाला रस्सी के सहारे कुएं में उतर गया.

कुएं में विषैली गैस होने की वजह से सुनील बेहोश हो गया. जब काफी देर तक उसका कोई जवाब नहीं मिला तो उसे बचाने के लिए सुनील के घर के सामने रहने वाला बबलू कुएं में उतर गया. नीचे जाकर बबलू भी बेहोश हो गया.

दोनों जब बाहर नहीं निकले तो इस मामले की सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया. फायर ब्रिगेड के अधिकारी और कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.

दो युवकों की मौत से परिजनों में मचा कोहराम

प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दोनों युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए.

मृतक सुनील के चचेरे भाई सुजान ने बताया कि सुनील की बकरी घर के पास सूखे कुएं में गिर गई थी. जिसे निकालने के लिए सुनील कुएं में उतरा, लेकिन जहरीली गैस होने की वजह से वह बेहोश हो गया. उसके बाद बबलू भी कुएं में उतरा तो वह भी बेहोश हो गया. पुलिस और फायर ब्रिगेड ने दोनों को निकलवाया और अस्पताल भिजवाया, जहां दोनों की मौत हो गई

Share:

दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल इलाके में भीषण आग, मौके पर पहुंचीं दमकल की कई गाड़ियां

Wed Jul 24 , 2024
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया (Narela Industrial area) में स्थित प्लास्टिक की फैक्ट्री (Plastic factory) में आज सुबह-सुबह अचानक आग (fire) लग गई। देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री आग की लपटें और धुएं की चपेट में आ गई। फायर कंट्रोल रूम को सुबह 6:34 पर आग लगने की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved