img-fluid

सड़क हादसों में दो युवकों की मौत

June 03, 2022

  • शहपुरा और ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में हुए हादसे, मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस

जबलपुर। ग्वारीघाट एवं शहपुरा थाना क्षेत्र में हुए दो सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। ग्वारीघाट थाना प्रभारी श्रीमती भूमेवश्वरी चौहान ने बताया कि बीती रात बादशाह हलवाई मंदिर के पास एक युवक के एक्सीडेण्ट मेे घायल होने से घायल को नगर पुलिस अधीक्षक रांझी द्वारा स्वंय के वाहन से उपचार के लिए विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया था। जहॉ घायल की हालत गम्भीर होने से उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घायल को 108 एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहॉ डाक्टर ने चैक कर युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास मिले आधारकार्ड के पते पर सूचना दी गयी। मृतक की पहचान मोहित ठाकुर उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है।



ट्रक चालक ने मारी टक्कर
ऐसे ही थाना प्रभारी शहपुरा श्याम लाल वर्मा ने बताया कि खिरकाखेड़ा मोड़ के पास एक्सीडेण्ट होने की सूचना पर मौके पर पहुॅची पुलिस को गणेश मल्लाह उम्र 38 वर्ष निवासी मालकछार ने बताया कि वह खिरकाखेड़ा रेतनाका में काम करता है। रात लगभग 10-30 बजे वह रोड किनारे खड़ा था तभी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एनएफ 6224 में भिटौनी निवासी ब्रजराज उर्फ गोविंदा लोधी उम्र 31 वर्ष अमन ढाबा की तरफ से मगरमुंहा नाका की तरफ जा रहा था। जैसे ही ब्रजराज खिरकाखेड़ा मोड के पास पहुॅचा तभी मगरमुंहा टोलनाका की तरफ से ट्राला क्रमांक आरजे 48 जेए 0983 का चालक तेज गति लापरवाही पूर्वक चलाते हुये सामने से मोटर सायकल में टक्कर मार दी। जिससे ब्रजराज लोधी ट्राला के नीचे दब गया, जिसकी मौके पर मृत्यु हो गयी है। ट्राला चालक ट्राला लेकर भाग गया।

 

 

Share:

काफिला रोकने गुहार लगाता रहा काके का काका फिर भी नहीं रुके संगठन के आका

Fri Jun 3 , 2022
घटना से संबंधित वायरल वीडियो की रांझी क्षेत्र में जमकर हो रही चर्चा जबलपुर। पिछले 2 दिनों से शहर में भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। मौका ही कुछ ऐसा है क्योंकि शहर में इस समय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का प्रवास जारी है। इसी कड़ी में संगठन द्वारा राष्ट्रीय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved