img-fluid

जन्मदिन की पार्टी मनाकर लौट रहे दो युवकों की सडक़ हादसे में मौत

October 28, 2023

  • भंवरकुआं क्षेत्र के नेमावर रोड पर भीषण सडक़ हादसा

इंदौर (Indore)। देर रात को एक बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन युवकों की बाइक डिवाइडर से जा टकराई। घटना में दो युवकों की जान चली गई, जबकि इनके साथ बाइक पर सवार एक अन्य युवक की जान बच गई। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।


भंवरकुआं पुलिस ने बताया कि नेमावर रोड पर हादसा हुआ। रात एक बजे पालदा में रहने वाले पप्पू को सूचना मिली थी कि उसके 30 वर्षीय भाई शांतिलाल पिता मालसिंह निवासी कांटाफोड़ देवास की हादसे में मौत हो गई। वह मौके पर पहुंचा तो शांतिलाल के साथ उसका सहकर्मी दुर्गेश यादव निवासी रायसेन और चंदन भी उसी के साथ बाइक पर थे। दुर्गेश की भी इस हादसे में मौत हो गई, जबकि चंदन को मामूली चोटें आई हैं। दरअसल कल शांतिलाल घर से काम करने के लिए निकला था, लेकिन किसी साथी का जन्मदिन होने के चलते सभी बायपास पर पार्टी मनाने के लिए चले गए थे। लौटते समय तीनों की बाइक नेमावर रोड पर डिवाइडर से जा टकराई और शांतिलाल व दुर्गेश की गंभीर चोटें लगने के चलते मौत हो गई। चंदन को मामूली चोटें आई हैं। शांतिलाल और उसके साथी नेमावर रोड पालदा में महक इंड्रस्टीज में नौकरी करते थे।

Share:

ठंड ने तोड़ा 2019 का रिकार्ड, पहली बार पारा 16.6 डिग्री पर पहुंचा

Sat Oct 28 , 2023
कल की रात रही मौसम की सबसे सर्द रात, दिन की अपेक्षा रात का तापमान हुआ आधा… शाम से ही ठिठुरन पैदा कर रहीं ठंडी हवाएं इंदौर (Indore)। शहर में ठंड के तीखे तेवर नजर आने लगे हैं। कल रात पहली बार तापमान 17 डिग्री के नीचे पहुंचा और कल की रात मौसम की सबसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved