नई दिल्ली। लंदन (London) के ब्रोमली (Bromley) में रहने वाली दो साल की एक बच्ची (two year old girl) के बाल इतने लंबे और घने (long thick hair) हैं कि सभी उसे रियल लाइफ (real life) की रॅपन्ज़ेल (Little Rapunzel) कहते हैं। इस बच्ची का नाम है डॉली। जब वह पैदा हुई थी तभी से वह अपने बालों की वजह से काफी फेमस है। डॉली के बालों की ग्रोथ जिस तेजी से हो रही है। उसे देखकर हर कोई हैरान है। यही नहीं, उसके बाल लंबे होने के साथ-साथ बेहद घने भी हैं। दो साल की उम्र में डॉली के बाल कमर तक लंबे हो चुके हैं।
डॉली की मां केटी कैनहम का कहना है कि अक्सर लोग उसके बालों को देखकर रॅपन्ज़ेल से कंपेयर करते हैं। कई लोग को डॉली को लिटल रॅपन्ज़ेल भी कहते हैं। बता दें, ”रॅपन्ज़ेल” एक जर्मन परिकथा की पात्र है, जिसे ब्रदर्स ग्रिम ने अपनी कहानी में संग्रहित किया था। यह साल 1812 में पहली बार चिल्ड्रन्स एंड हाउसहोल्ड टेल्स के रूप में प्रकाशित हुई थी।
केटी ने आगे बताया कि डॉली के चार भाई बहन भी हैं. लेकिन उन सभी के बाल नॉर्मल हैं. उन्होंने बताया, ”डॉली का पहला हेयर कट तब करवाया गया था, जब वह महज तीन माह की थी. अब वह दो साल की हो गई है और रोजाना उसके बाल बनाने में करीब आधे घंटे का समय लग जाता है।”
केटी ने कहा, ”मैंने भी जिंदगी में यह पहला बच्चा देखा है, जिसके इतने लंबे बाल हैं. लोग इसके बालों की काफी तारीफ करते हैं. और जब मैं उन्हें बताती हूं कि ये सिर्फ दो साल की है, तो वे इस बात पर यकीन नहीं कर पाते।”
केटी ने बताया कि कभी-कभी उन्हें उसके बाल बनाने में काफी देर लग जाती है. लेकिन डॉली के जब हम बाल बना रहे होते हैं तो वो काफी खुश होती है. हम अधिकतर समय उसके बालों को बांध कर ही रखते हैं क्योंकि कभी कभी खुले बालों से उसे दिक्कत हो जाती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved