लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में विज्ञापन फिल्म में मॉडलिंग का काम दिलाने के नाम पर हिमांशु सोनी नाम के शख्स पर दो लड़कियों से रेप (Rape) करने का आरोप लगा है। आरोप है कि उसने इंस्टाग्राम के माध्यम से युवतियों को गेस्ट हाउस बुलाया और यहां उनके साथ रेप किया। दरअसल एक युवती के साथ जब रेप हुआ तो उसने बहराइच की रहने वाली अपनी दोस्त से इसका जिक्र किया। पता चला कि वह भी कुछ दिन पहले शिकार हुई थी। लेकिन लोकलाज के चलते शिकायत नहीं कर पा रही थी।
मामले में विभूति खंड पुलिस ने दोनों युवतियों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है और हिमांशु सोनी की तलाश कर रही है। एसीपी प्रवीण भदौरिया ने बताया कि 23 वर्षीय युवती जो मॉडल है, उसने सूचना दी कि उसके व उसकी फ्रेंड के साथ रेप हुआ है। इंस्टाग्राम के जरिये शुभम उर्फ प्रियांश (हिमांशु) ने मॉडलिंग के लिए विराज खंड स्थित नीलांचल गेस्ट हाउस मीडिया हाउस में बुलाया था। यहां उसके साथ रेप किया। दोनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने दोनों को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। पता चला कि राजाजीपुरम निवासी हिमांशु सोनी विज्ञापन फिल्मों की शूटिंग का काम करता है। उसका लखनऊ में किराए पर रहने वाली युवती से इंस्टाग्राम पर संपर्क हुआ। आरोप है कि हिमांशु ने एक नामी कंपनी में ऑडिशन देने के नाम पर उसे विराजखंड के बुलाया। इस दौरान उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। जब उसने अपनी एक दूसरी दोस्त को इस घटना की जानकरी दी तो उसने भी अपने साथ हुए दुष्कर्म की बात कही। बताया कि एक सप्ताह पहले हिमांशु ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। सामाजिक डर से शिकायत नहीं की। पीड़िता की तहरीर मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved