इंदौर। तेजाजीनगर क्षेत्र (Tejajinagar area) स्थित सिद्धिविनायक मल्टी (Siddhivinayak multi) में रहने वाली एक युवती (girl) को एक साल से शादी का झांसा (hoax) देकर उसके साथ दुष्कर्म (rape) करने वाले ग्राम मोरोद की पूर्व महिला सरपंच (sarpanch) के पति के खिलाफ तेजाजीनगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। थाना प्रभारी आरडी कानवा ने बताया कि मोरोद निवासी 40 वर्षीय विजय बिलोनिया के खिलाफ बलात्कार (rape) का प्रकरण दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि एक साल पहले एक युवती (girl) उसके पास आई थी और उससे कहा था कि मुझे पति ने छोड़ दिया है। इस पर आरोपी ने उसे सहारा दिया था और एक मल्टी में मकान भी दिला दिया था। महिला का पूर्व से बच्चा भी है। उसके साथ आरोपी ने दुष्कर्म (rape) किया। वह उसे शादी का झांसा दे रहा था। आरोपी की एक पत्नी पूर्व सरपंच है और वह मोरोद में रहती है, जबकि दूसरी पत्नी तिलकनगर में रहती है। महिला की शिकायत के बाद कल रात पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश में छापामार कार्रवाई की। [relpsot]
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved