img-fluid

ऑरी के दो वीडियो वायरल, हैलोवीन पार्टी में गाय के कॉस्ट्यूम में स्पॉट हुए ऑरी

October 25, 2024

मुंबई। ऑरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि (Orhan Avatramani) हमेशा अपने लुक्स से लोगों को हैरान करते हैं। यूं तो हर बार लोग उनके लुक की तारीफ करते हैं, लेकिन इस बार वे ऑरी को ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, गुरुवार की रात ऑरी (Ory ) बांद्रा के एक कैफे के बाहर स्पॉट हुए। वह वहां अपने एक दोस्त की हैलोवीन पार्टी अटेंड करने पहुंचे थे। उन्होंने इस हैलोवीन पार्टी के लिए बछड़े (गाय के बच्चे) का कॉस्ट्यूम पहना हुआ था। ऐसे में लोग भड़क गए और उन्हें ट्रोल करने लगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voompla (@voompla)




यहां देखिए वीडियो
ऑरी के दो वीडियो सामने आए है। पहले वीडियो में ऑरी का स्ट्रगल दिखाया गया है। दरअसल, कॉस्ट्यूम की वजह से ऑरी को कार से नीचे नहीं उतरने में दिक्कत हो रही थी। ऐसे में ऑरी के मैनेजर ने ऑरी की तरफ अपना हाथ बढ़ाया और फिर ऑरी अपने मैनेजर की मदद से कार से नीचे उतर पाए। वहीं दूसरे वीडियो में ऑरी कार से नीचे उतरने के बाद पपराजी के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं। यहां देखिए ऑरी का हैलोवीन लुक।

क्या बोल रहे हैं लोग?
ऑरी का कॉस्ट्यूम देखने के बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ऑरी जावेद, उर्फी जावेद का भाई।’ दूसरे ने लिखा, ‘लोग अटेंशन के लिए कुछ भी कर सकते हैं।’ तीसरे ने लिखा, ‘पहले बच्चे फैंसी ड्रेस में जाते थे। अब बड़े लोग फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन कर रहे हैं और इसमें ऑरी, उर्फी को टक्कर दे रहा है।

Share:

Maharashtra: 'घड़ी' पहनते ही बाबा सिद्दीकी के बेटे को अजित पवार ने दिया टिकट, नवाब मलिक की बेटी को भी मैदान में उतारा

Fri Oct 25 , 2024
मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनाव (assembly elections)  से पहले दिवंगत एनसीपी नेता (NCP Leader) बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) के बेटे जीशान सिद्दीकी (zeeshan siddiqui) ने अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी जॉइन कर ली है. जीशान सिद्दीकी वर्तमान में बांद्रा पूर्व सीट से कांग्रेस के विधायक हैं और इस बार के चुनाव में एनसीपी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved