जबलपुर। संजीवनी नगर क्षेत्र के सूने घरों का ताला तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर नकबजनों को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने घटना स्थल से मिले फिंगर प्रिंट की मदद से आरोपियों को दबोचा है। जिन्होने चार चोरियों की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार लाख के सोने-चांदी के जेवर बरामद किये है। पुलिस ने बताया कि 21 मार्च नौमी पटैल उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम नौनी टिपरा शहपुरा वर्तमान निवासी होलीक्रास स्कूल के सामने धनवंतरीनगर संजीवनीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने मकान में ताला लगाकर परिवार सहित अपने गांव नौनी टिपरा चली गयी थी।
वापस आई तो चांदी की 4 जोड़ी पायल, 1 कड्डोरा, एवं नगदी रूपय गायब थे । घटना स्थल का निरीक्षण अंगुली चिन्ह विशेषज्ञ निरीक्षक अखिलेश चौकसे से कराया गया। जिनके द्वारा घटना स्थल से फिंगर प्रिंट संकलित किये गये। घटना स्थल पर मिले फिंगर प्रिंटो का मिलान पूर्व मे पकड़े गये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों से किया जाने पर वर्ष 2015 में चोरी के प्रकरण में पकड़े गये आरोपी अरूण बेन उर्फ गुल्ली पिता मनोहर बेन निवासी जोगी मोहल्ला से मैच होने पर सरगर्मी से तलाश करते हुये अरूण बेन को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गयी। जिसने अपने साथी राकेश साहू के साथ धनवंतरीनगर क्षेत्र मे 04 नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया । आरोपी राकेश साहू को भी अभिरक्षा में लिया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved