जबलपुर। अधारताल पुलिस ने बिना एनओसी के काटे जा रहे दो ट्रक जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक महाराजपुर ट्रांसपोर्ट नगर में कबाड़ी सज्जाद अली के सामने ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 1053 को काट रहा है। मुखबिर की सूचना पर बताये गए स्थान पर दबिश दी गई। जहां एक ट्रक एमपी 20 एचबी 1053 का कैबिन रोड किनारे रखा था। वहीं दूसरा एक ट्रक एमपी 20 एचबी 1683 का कंडैक्टर साईड का अगला चाक खुला था।
इस सम्बंध में कबाड़ी सज्जाद अली से पूछताछ की गई तो ट्रक क्रमंाक एमपी 20 एचबी 1053 अंकुश नंदनवार हाउसिंग बोर्ड कालोनी खैरी से तथा ट्रक क्रमंाक एमपी 20 एचबी 1683 धर्मेन्द्र कोष्टा निवासी नई बस्ती न. 2 वंदना नगर से 3-3 लाख रूपये में खरीदना बताया। दोनों ट्रक आरटीओ में बिना टैक्स एवं पेपर जमा किये एनओसी प्राप्त किये बिना काटना पाये जाने एवं खरीद फरोख्त से सम्बंधी कोई प्रपत्र पेश न करने पर धारा 102 जा.फौ में जब्त करते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved