इन्दौर। देर रात को दो ट्रकों की आमने-सामने की भिडं़त हो गई, जिसमें एक ट्रक पलट गया और कैबिन में बुजुर्ग क्लीनर फंस गया। उसे क्रेन से निकाला गया। खजराना थाना क्षेत्र के रेडिसन चौराहे पर देर रात को मिट्टी से भरा एक ट्रक दूसरे ट्रक से टकरा गया। घटना में एक ट्रक पलट गया और उसमें सवार बुजुर्ग क्लीनर शौकत अली कैबिन दबने के चलते उसमें फंस गया।
मौके पर पहुंचे एडीसीपी अरविंद तिवारी ने घटना को देख घायल क्लीनर को निकालने के लिए मौके पर क्रेन बुलाई और कैबिन को सही कर क्लीनर को बाहर निकालते हुए तत्काल अस्पताल पहुंचाया। शौकत की हालत खतरे से बाहर है। शौकत राजस्थान के झालावाड़ का रहने वाला है। रात को हुई इस घटना के बाद सुबह क्रेन की मदद से ट्रकों को चौराहे से हटाया गया, क्योंकि इससे ट्रैफिक बाधित हो रहा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved