• img-fluid

    गुजरात में दो आदिवासियों की मॉब लिंचिंग, कथित वारदात में शामिल होने का आरोप

  • August 09, 2024

    नई दिल्‍ली । गुजरात के नर्मदा जिले (Narmada district of Gujarat)के केवड़िया में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ (‘Statue of Unity’)के पास निर्माणाधीन ‘आदिवासी संग्रहालय’ (‘Tribal Museum’)स्थल पर चोरी के संदेह (suspicion of theft)में छह लोगों ने दो आदिवासियों की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस बार में नर्मदा जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत सुम्बे ने गुरुवार को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह वारदात छह अगस्त की रात को हुई और मृतकों की पहचान जयेश तड़वी और संजय तड़वी के रूप में हुई है।

    एसपी ने कहा, ‘छह निर्माण मजदूरों के एक समूह ने केवड़िया निवासी जयेश और पास के गभान गांव के संजय को बांध दिया और फिर उनकी पिटाई की। जयेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संजय ने आज सुबह राजपीपला के सरकारी अस्पताल में दम तोड़ दिया।’

    उन्होंने कहा, ‘संजय तड़वी के मृत्यु पूर्व दिए गए बयान के अनुसार, वह और जयेश खेत मजदूर थे और रात के समय निर्माण स्थल पर घुसे थे, ताकि कुछ धातु का टुकड़ा चुराकर बेच सकें। उन्हें पकड़ लिया गया और फिर उनकी पिटाई की गई। हमने इस मामले में कथित रूप से शामिल छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर हत्या का आरोप लगाया गया है।’
    भरूच सीट से भाजपा सांसद मनसुख वसावा ने इस मामले को लेकर कहा कि कंपनी पहले ही मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपए का भुगतान कर चुकी है।

    Share:

    बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को AIMIM नेता ने 'कर्म का फल' और न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया 'बदला'

    Fri Aug 9 , 2024
    नई दिल्ली। शेख हसीना सरकार (Sheikh Hasina government) गिरने के बाद बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं (Hindus) पर हो रहे अत्याचार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen- AIMIM) के एक नेता ने ‘कर्म का फल’ बताया है। वहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स ने गुरुवार को बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के जाने के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved