इन्दौर। रेल यात्रियों के महंगे मोबाइल चुराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर डेढ़ लाख के मोबाइल जब्त किए। आरोपियों से पूछताछ के दौरान कुछ अन्य जानकारियां भी मिली हैं, जिनकी जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले एक पखवाड़े में लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल और अन्य सामान चोरी जाने की घटनाएं बढ़ी हैं।
हालांकि पुलिस का दावा है कि जितनी घटनाएं घटी हैं उनसे ज्यादा घटनाओं में शामिल आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने गत दिवस उज्जैन, मक्सी, मंदसौर और इंदौर में वारदात करने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों कालू पिता मेहताबसिंह निवासी उज्जैन तथा कमलेश पिता कन्हैयालाल कुशवाह निवासी सीहोर को बंदी बनाया। इन्होंने इंदौर से चलने वाली ट्रेनों में वारदात की थी। आरोपी कमलेश के पास से 1,00,000 रुपए का मोबाइल फोन बरामद किया गया, जबकि कालू के पास से दो मोबाइल मिले। पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़ाए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान आधा दर्जन वारदातें कबूली हैं। पुलिस इनके साथियों की तलाश कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved