सोपोर । सोपोर जिले के तुज्जर इलाके में गुरूवार दोपहर को अल.बदर में हाल ही में शामिल हुए दो युवकों ने मुठभेड़ शुरू होने से पहले ही सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
सुरक्षाबलों को सोपोर जिले के तुज्जर इलाके में आतकियों के छिपे होने की सूचना मिली। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों को आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन वह नहीं माने। इस दौरान दोनों आतंकियों की पहचान जाहिर होने पर उनके परिजनों को मुठभेड़ स्थल पर लाया गया। मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे आतंकियों के परिजनों ने परिवार का हवाला देते हुए उन्हें आतंकवाद की राह छोड़ मुख्यधारा में शामिल होने की गुहार लगाई। आतंकियों के परिजनों ने कहा कि आज अगर उन्हें कुछ हो जाता है तो उनके साथ उनका परिवार भी खत्म हो जाएगा। परिजनों ने कहा कि आतंकवादी संगठन केवल अपने स्वार्थ के लिए उन्हें इस राह पर चलने को मजबूर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में अभी तक जितने भी युवक आतंकवाद की राह में मारे गए हैं उनके परिजन खुश नहीं है।
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि आतंकियों के परिजनों की गुहार पर आतंकी संगठन अल बदर में शामिल हुए दोनों युवक आत्मसमर्पण करने को तैयार हो गए। दोनों युवकों ने अपने हथियार जमीन पर छोड़कर पुलिस और सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आत्मसमर्पण करने वाले युवकों की पहचान नहीं बताई है। ये दोनों युवक गत माह 24 सितंबर को अपने घर से लापता हो गए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved