नई दिल्ली/श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के शोपियां (Shopian of South Kashmir) जिले में स्थित रावलपोरा में तीन दिनों तक चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। सोमवार शाम तलाशी अभियान के बाद ऑपरेशन समाप्त हुआ है।
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के प्रवक्ता दलीप अम्बेश ने बताया कि शोपियां के रावलपोरा मुठभेड़ में दो आंतकवादी मारे गए है। इनमें एक जैश-ए मोहम्मद का शीर्ष कमांडर सज्जाद अफगानी भी था। जिसे सोमवार सुबह मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने मार गिराया।
सीआरपीएफ (CRPF) के प्रवक्ता ने आगे बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में विशेष सूचना मिलने पर शनिवार को तलाशी अभियान शुरू किया गया था। उसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी कार्रवाई की। तब अंधेरे के कारण ऑपरेशन रोक दिया गया था।
उसके बाद रविवार की सुबह छिपे हुए आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया, लेकिन आतंकवादियों ने गोलीबारी जारी रखी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मार गया। मारे गए आतंकवादी की पहचान जहांगीर वानी के रूप में हुई थी। वह राख नारापोरा शोपियां का रहने वाला था। (हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved