जम्मू । एडीजीपी जम्मू आनंद जैन (ADGP Jammu Anand Jain) ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ में (In Kathua Jammu-Kashmir) दो आतंकवादियों (Two Terrorists) को मार गिराया (Killed) ।
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया । कठुआ एंटी-टेरर ऑपरेशन पर एडीजीपी जम्मू आनंद जैन ने कहा, “… दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है।
पुलिस ने बताया, कठुआ में हीरानगर के सोहल इलाके के सैदा गांव में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी को पहले ही मर गिराया गया था,जबकि कल रात हुए आतंकवादी हमले के बाद कठुआ के हीरानगर इलाके में हुई मुठभेड़ में मारे गए दूसरे आतंकवादी का शव बरामद कर लिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने गांव में छिपे आतंकियों के बारे में सूचना दी थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आतंकवादियों ने गांव में गोलीबारी भी की है। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें जवानों ने दो आतंकी को मार गिराया। बताया जा रहा है कि गांव में आतंकवादियों की गोलीबारी में एक नागरिक भी घायल हुआ है। अधिकारी ने बताया, “छिपे हुए आतंकवादियों के खिलाफ अभियान अभी भी जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved