कश्मीर। पुलवामा (Pulwama) में जारी मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षाबलों (Indian security forces) ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। माना जा रहा है कि मारा गया आतंकी लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का शीर्ष कमांडर हो सकता है। फिलहाल, इलाके में तलाशी अभियान जारी है। खबर है कि अब तक आतंकियों के शव बरामद नहीं हो सके हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट कि मानें तो पुलवामा के लारो-परिगाम इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को यह सफलता मिली है। दरअसल, जिले के परिगाम गांव में आतंकवादियों की गतिविधियों से जुड़ी सूचना सुरक्षाबलों को मिली थी। कश्मीर जोन पुलिस ने रविवार रात इलाके में शुरू हुई मुठभेड़ की जानकारी ट्विटर के जरिए दी थी। सोमवार सुबह तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी रही।
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में भी दो सप्ताह पहले मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था। 5 अगस्त को सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से ऑपरेशन शुरू किया गया था। खास बात है कि इससे पहले कुलगाम जिले में हुई मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद हो गए थे।
7 अगस्त को ही सुरक्षाबलों ने पुंछ जिले में घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया था। उस दौरान सुरक्षाबलों ने हिजबुल के एक शीर्ष कमांडर को भी खत्म कर दिया था। पीटीआई भाषा के अनुसार, धिकारियों ने बताया कि हिज्बुल कमांडर मुनेसर हुसैन का शव के साथ ही बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद कर लिया गया है, जबकि उसके अंगरक्षक का शव बरामद नहीं किया जा सका और वह देगवार सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) की दूसरी ओर चला गया था और फिर गिर पड़ा था। उन्होंने बताया कि माना जा रहा है उसकी भी मौत हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved