इंदौर। आज एक निजी कॉलेज, Renaissance College के छात्र छात्राएं सिमरोल क्षेत्र में वाटर फॉल के समीप पिकनिक मनाने गए थे। दो छात्र नहाते समय पानी में डूब गए, जबकि छात्राएं जंगल में रास्ता भटक गई। मिली जानकारी के अनुसार रेनेसां लॉ कॉलेज के 35 छात्र छात्राओं का ग्रुप कंपेल के पास गुड़िया गांव के मोहरी वाटर फाल में पिकनिक मनाने के लिए गए थे। सिमरोल पुलिस का कहना है कि ग्रुप से अलग होकर दो छात्राएं जंगल में भटक गई। जो बमुश्किल मिली। वही फॉल के समीप नहा रहे दो छात्र पानी में डूब गए। सूचना के बाद सिमरोल पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे डूबे छात्रों को निकालने के लिए स्थानीय लोगों की भी मदद ली जा रही है।अंधेरा होने के चलते डूबने वाले छात्रों को खोजने में परेशानी आ रही है। कड़ी कड़ी मशक्कत के बाद एक छात्र के शव को बाहर निकाल लिया गया, जिसका नाम वीरेंद्र गुप्ता निवासी तिगरिया बादशाह है। एक अन्य लापता छात्र का नाम हर्ष गुप्ता है जो अभी लापता हैं वह मूल रूप से सीधी का रहने वाला है
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved