• img-fluid

    परीक्षा में कम अंक आने पर पांच घंटे के भीतर कोटा में दो छात्रों ने की आत्महत्या

  • August 28, 2023


    जयपुर । कोटा में (In Kota) परीक्षा में कम अंक आने पर (Due to Low Marks in the Examination) एक ही दिन में (In One Day) पांच घंटे के भीतर (Within Five Hours) दो छात्रों (Two Students) ने आत्महत्या कर ली (Committed Suicide) ।


    एएसपी भगवत सिंह हिंगड़ ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे रविवार को लातूर (महाराष्ट्र) निवासी आविष्कार संभाजी कासले (16) ने कोटा के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। कासले तीन साल से शहर के तलवंडी इलाके में रह रहा था और वह राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) की तैयारी कर रहा था। वह परीक्षा देने के लिए दिन में कोचिंग सेंटर आया था।

    दूसरी घटना में, बिहार के 18 वर्षीय आदर्श को रविवार शाम को शाम करीब 7 बजे अपने कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया। आदर्श चार महीने से अपने भाई-बहन के साथ कोटा के कुन्हाड़ी इलाके में रह रहा था और नीट की तैयारी भी कर रहा था। एएसपी ने बताया कि रविवार को परीक्षा देने के बाद आदर्श आया और सीधे अपने कमरे में चला गया। शाम करीब 7 बजे जब उसकी बहन उसे खाने के लिए बुलाने आई, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। इस पर बहन ने अपने दूसरे भाई को बताया और वे कुछ देर तक दरवाजा खटखटाते रहे। जब उन्होंने दरवाजा तोड़ा, तो आदर्श को फंदे पर लटका हुआ मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।

    पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि आदर्श को कोचिंग इंस्टीट्यूट के टेस्ट में लगातार कम नंबर मिल रहे थे। एएसपी ने कहा कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और उसके कमरे की जांच की जाएगी। 12 अगस्त को कोटा कलेक्टर ओपी बुनकर ने गाइडलाइन जारी कर कोचिंग संचालकों और सेंटरों को निर्देश दिए थे कि रविवार को टेस्ट नहीं कराए जाएं। इसके बावजूद, रविवार को कराए गए टेस्‍ट के बाद दो दुखद घटनाएं हुईं। बुनकर ने रविवार रात नया आदेश जारी किया। इसके तहत किसी भी कोचिंग संस्थान को दो महीने तक छात्रों के लिए परीक्षण आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस महीने में शिक्षा नगरी में इसके पहले ही चार आत्महत्याएं हो चुकी हैं।

    Share:

    G20 बैठक में दिल्ली पुलिस के लिए सिरदर्द बन रहा बाइडेन का काफिला, चीन ने भी दी टेंशन

    Mon Aug 28 , 2023
    नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में होने जा रहे जी 20 शिखर सम्मेलन (g20 summit) की तमाम तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है. मेहमानों की सुरक्षा से लेकर, उनको ठहराने, खान-पान, ट्रैफिक रूट, साज सज्जा सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए 19 देशों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved