इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Infinix अपने Infinix Hot 10S सीरीज़ को इंडोनेशिया के बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस लाइनअप Infinix Hot 10S और Infinix Hot 10S NFC दो स्मार्टफोन्स शामिल हैं । एनएफसी मॉडल में अतिरिक्त कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया गया है, लेकिन इस फोन की बैटरी और रैम क्षमता में कम है। Infinix Hot 10S सीरीज़ MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। दोनों ही फोन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ 180हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट दिया गया है।
Infinix Hot 10S और Infinix Hot 10S NFC कीमत व उपलबधता
Infinix Hot 10S की बात करें, तो इस फोन में 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। इस फोन को इंडोनेशिया में 12 मई से खरीद के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इनफिनिक्स 10एस फोन में चार कलर ऑप्शन मिलेंगे, वो हैं 7 डिग्री पर्पल, 95 डिग्री ब्लैक, मोरांडी ग्रीन और हार्ट ऑफ ओशन।
Infinix Hot 10S NFC मॉडल में 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। यह फोन रूस और लैटिन अमेरिका में खरीद के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Infinix Hot 10S और Infinix Hot 10S NFC खास फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए Infinix Hot 10S में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और AI लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ डुअल फ्रंट लेंस शामिल है। इनफिनिक्स हॉट 10एस फोन की बैटरी 6,000 एमएएच की है, जिसके साथ 62 दिन का स्टैंडबाय टाइम और 50.02 घंटे तक टॉक टाइम मिलता है। कनेक्टिविटी विकल्प में वाई-फाई एसी, ब्लूटूथ, 3.5mm जैक, एफएम, माइक्रो यूएसबी पोर्ट आदि शामिल है। इसके अलावा, फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर व फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है। इसमें Dar-link Game Booster फीचर भी मौजूद है।
Infinix Hot 10S एनएफसी में NFC कनेक्टिविटी मौजूद है। जबकि इस फोन की बैटरी 5,000एमएएच की है, जिसके साथ 4 जीबी रैम मौजूद है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved