img-fluid

महाकाल के नजदीक दो मंजिला स्मार्ट पार्किंग शुरु

December 31, 2023

  • 91 चौपहिया और सैकड़ों दो पहिया हो रहे पार्क
  • दिल्ली की तनिष्का कंपनी ने संभाला काम

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर के बेहद करीब स्मार्ट सिटी कंपनी ने नीलकंठ स्मार्ट पार्किंग शुरू कर दी है। 2 मंजिला आधुनिक पार्किंग का काम दिल्ली की ठेका कंपनी ने संभाल लिया है। इसके बाद यहां सैकड़ों वाहन पार्क किए जा रहे हैं। पार्किंग में सीसीटीवी कैमरों से लेकर आग बुझाने के आधुनिक यंत्र भी लगाए गए है।



स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा महाकालेश्वर मंदिर से करीब 100 मीटर की दूरी पर दो मंजिला स्मार्ट पार्किंग का निर्माण कराया गया है। करीब दो माह पहले दिल्ली की तनिष्का एजेंसी को पार्किंग संचालन का ठेका भी दे दिया गया था। ठेकेदार द्वारा उक्त पार्किंग को पांच दिन पहले तक चालू नहीं किया गया था। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। परंतु अब नीलकंठ स्मार्ट पार्किंग चालू कर दी गई है, जिसमें ट्रेवलर, कार और दो पहिया वाहन विधिवत तरीके से पार्क होने लगे हैं। हरिफाटक ब्रिज से बेगमबाग होते हुए भारत माता मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग से यहां पहुंचा जा सकता है। माधव सेवा न्यास के पास स्थित उक्त दो मंजिला पार्किंग स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा ठेकेदार को नीलकंठ स्मार्ट पार्किंग शुरू करने हेतु निर्देशित किया गया था। वर्तमान में उक्त पार्किंग की पहली मंजिल के अलावा बेसमेंट में भी ठेकेदार ने वाहन पार्किंग शुरू कर दी है। जहां 91 चार पहिया और इसके अलावा 100 से अधिक 2 पहिया वाहन रखने की क्षमता है। उल्लेखनीय है कि स्मार्ट सिटी द्वारा हरिफाटक ब्रिज के पहले मेघदूत पार्किंग का निर्माण कराया गया है। इंदौर तरफ से आने वाले वाहनों को यहां खड़ा किया जा सकता है। इसके अलावा महाकाल लोक पार्किंग और अब नीलकंठ पार्किंग की सुविधा शुरू होने से श्रद्धालुओं को स्मार्ट पार्किंग में वाहन खड़े करने के साथ ही महाकालेश्वर मंदिर की ओर कारें व अन्य बड़े वाहनों के आवागमन से यातायात की असुविधा का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।

4 घंटे के 30 रूपये फिर अतिरिक्त चार्ज…
स्मार्ट पार्किंग को नीलकंठ पार्किंग नाम दिया गया है। दिल्ली की ठेका कंपनी तनिष्का के पार्किंग इंचार्ज लोकेश कुमार ने बताया कि स्मार्ट पार्किंग सेंसर से लैस है और इसके गेट भी ऑटोमैटिक लगे हैं। यहां पर ट्रेवलर वाहन पार्क करने के 60 रुपये 4 घंटे के लिये निर्धारित हैं। इसके बाद अगले दो घंटे के 30 रुपये अतिरिक्त चार्ज देना होगा। कार पार्किंग के लिये 30 रुपये 4 घंटे के लिये निर्धारित हैं। इसके अतिरिक्त प्रति 2 घंटे के 15 रुपये चार्ज है। वहीं दो पहिया वाहनों का किराया 10 रुपये 4 घंटे के लिये और अतिरिक्त 2 घंटे के 5 रुपये चार्ज लिया जा रहा है। वाहन पार्किंग में खड़ा करने के बाद चालक को इंट्री की ऑटोमैटिक रिसीप्ट दी जाती है। जिसमें रेट, समय, दिनांक, वाहन नंबर और शुल्क की जानकारी दी गई है।

41 डिग्री से ऊपर तापमान हुआ तो फायर सिस्टम चालू..
इंचार्ज लोकेश कुमार ने यह भी बताया कि उक्त पार्किंग महाकालेश्वर मंदिर से महज 100 मीटर की दूरी पर है। लोग अपने वाहन यहां खड़े करने के बाद आसानी से मंदिर तक दर्शनों के लिये पहुंच सकते हैं। पार्किंग में आग बुझाने के यंत्रों से लेकर सीसीटीवी कैमरे आदि भी लगे हैं। बेसमेंट पार्किंग में आग बुझाने की आधुनिक व्यवस्था की गई है। अगर यहां रखा वहां जल जाता है या उसमें विस्फोट होता है और तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर होता है तो छत में लगे पानी के पाइप ऑटोमेटिक चालू हो जाएंगे और आप पर आसानी से काबू पाया जा सकेगा।

Share:

पुलिस आवास की जर्जर हालात... थाना प्रभारी ने किया पुलिस लाईन का निरीक्षण

Sun Dec 31 , 2023
महिदपुर। थाना प्रभारी राजवीर सिंह गुर्जर ने पुलिस लाइन स्थित पुलिस आवास का गहनता से निरीक्षण किया। आवासों की जर्जर हालात को देखकर अचरज किया। आवासों में वर्षा ऋतु में जमीन से व छतों से पानी का रिसाव, जहरीले सांप का आवागमन, जर्जर दीवारें, देखकर अचंभित होकर बोले मेरा पुलिस परिवार किन कठिन परिस्थितियों में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved