इंदौर (Indore)। श्रावण मास और अधिकमास के दौरान उज्जैन आने/जाने वाले यात्रियों की संख्या और ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए उज्जैन-भोपाल के मध्य दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन (अनारक्षित) का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09301/09302 उज्जैन भोपाल-उज्जैन स्पेशल पैसेंजर-गाड़ी संख्या 09301 उज्जैन-भोपाल स्पेशल 17 अगस्त, 2023 को उज्जैन से 10.00 बजे चलकर 14.00 बजे भोपाल पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09302 भोपाल-उज्जैन स्पेशल 17 अगस्त को भोपाल से 14.30 बजे चलकर 18.25 बजे उज्जैन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09313/09314 उज्जैन भोपाल-उज्जैन स्पेशल पैसेंजर- गाड़ी संख्या 09313 उज्जैन-भोपाल स्पेशल 17 अगस्त, 2023 को उज्जैन से 20.00 बजे चलकर 00.00 बजे भोपाल पहुंचेगी और गाड़ी संख्या 09314 भोपाल- उज्जैन स्पेशल 18 अगस्त, 2023 को भोपाल से 00.30 बजे चलकर 4.25 बजे भोपाल पहुंचेगी। भीड़ को देखते हुए इस ट्रेन का 16 अगस्त को भी परिचालन किया गया। इन दोनों ट्रेनों का दोनों दिशाओं में मक्सी जं., शुजालपुर, सीहोर और संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved