• img-fluid

    इंदौर में कोरोना के नियंत्रण के लिये आज से चलेंगे दो विशेष अभियान

  • March 19, 2021

    • रोको-टोको अभियान को और अधिक प्रभावी बनाकर मास्क नहीं लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध की जायेगी सख्त कार्रवाई
    • कोविड के टीकाकरण के लिये घर-घर जाकर वरिष्ठ नागरिकों को किया जायेगा प्रेरित- टीकाकरण केन्द्रों पर लाकर लगाये जायेंगे टीके

    इंदौर। इंदौर जिले में कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिये लगातार विशेष प्रयास किये जा रहे है। इसी सिलसिले में 20 मार्च से दो विशेष अभियान प्रारंभ किये जा रहे है। जिले में विभिन्न विभागों के समन्वित प्रयासों से 45 वर्ष से 59 वर्ष तक गंभीर बिमारियों से ग्रसित नागरिकों तथा 60 वर्ष तथा इससे अधिक के आयु के वरिष्ठ नागरिकों के टीकाकरण के लिये विशेष अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। इसके लिये सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। इसका क्रियान्वयन 20 मार्च से प्रारंभ होगा। इसके तहत आगामी 10 दिनों में शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही जिले में आज से रोको-टोको अभियान को और अधिक प्रभावी बनाया जायेगा। इसके तहत मास्क नहीं लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध स्पॉट फाइन की कार्रवाई की जायेगी। ऐसे संस्थान जिनमें मास्क नहीं लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं पाया जायेगा, उन्हें सील करने की कार्रवाई की जायेगी।
    यह जानकारी आज यहां रवीन्द्र नाट्य गृह में कलेक्टर श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में दी गई। बैठक में नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, अपर कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्र सहित अन्य अपर कलेक्टर, नगर निगम के झोनल अधिकारी और अन्य अधिकारी, जनपद पंचायतों तथा नगर परिषदों के मैदानी अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और अन्य अधिकारी मौजूद थे।



    इलेक्शन मोड में होगा टीकाकरण
    बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा कि जिले में कोविड के टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति के लिये इलेक्शन मोड में कार्य किया जायेगा। इसके लिये सभी संबंधित मैदानी अधिकारियों को वोटर लिस्ट दी गई है। इस लिस्ट में 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का चिन्हांकन किया गया है। इस लिस्ट के आधार पर 45 वर्ष से 59 वर्ष आयु के गंभीर बिमारियों से ग्रसित नागरिकों का चिकित्सकीय प्रमाण-पत्र के आधार पर टीकाकरण कराया जायेगा। साथ ही 60 वर्ष और इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जायेगा। शहरी क्षेत्र में इसके लिये नगर निगम के अधिकारियों को और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण विकास तथा अन्य विभागों के अधिकारियों को जवाबदारी सौंपी गई है। उक्त अधिकारी घर-घर जाकर चिन्हित लोगों से संपर्क कर उन्हें टीकाकरण के लिये प्रेरित करेंगे। साथ ही आवश्यकता के अनुसार उन्हें टीकाकरण केन्द्रों पर ले जाकर टीकाकरण भी करवायेंगे। अधिकारियों को शहर में वार्डवार तथा ग्रामीण क्षेत्र में पंचायतवार जवाबदारी तथा लक्ष्य सौंपे गये है।
    जिले में बने हैं 206 टीकाकरण केन्द्र
    कार्यक्रम में बताया गया कि जिले में टीकाकरण के लिये शासकीय तथा निजी क्षेत्र में 206 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है। इनमें से 108 टीकाकरण केन्द्र शहर में तथा 98 केन्द्र ग्रामीण क्षेत्र में है। जिले में प्रतिदिन 51 हजार 500 व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। यह विशेष अभियान 10 दिन तक चलेगा। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इस अभियान को पूर्ण गंभीरता के साथ समय-सीमा में चलाये। किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करें। निर्धारित समय में लक्ष्य पूरा कर लें। कोई भी पात्र व्यक्ति टीकाकरण से वंचित नहीं रहे। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे टीकाकरण अवश्य करवायें। टीका लगवाकर खुद के साथ ही वे दूसरों को भी सुरक्षित कर सकते है।
    प्रभावी ढंग से चलेगा रोको-टोको अभियान
    बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि कोरोना को नियंत्रित करने के लिये मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सबसे कारगर माध्यम है। शहर में मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के लिये रोको-टोको अभियान को और अधिक प्रभावी बनाकर सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि इसके लिये 20 मार्च से विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके तहत नगर निगम सभी एआरओ अपने सहयोगियों के साथ अपने-अपने क्षेत्रों का लगातार भ्रमण कर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करायेंगे। लगातार उद्घोषणा के माध्यम से नागरिकों को जागरूक करेंगे। मास्क नहीं लगाने अथवा मुंह के निचे मास्क लटकाने वालों के विरूद्ध स्पॉट फाइन की कार्रवाई की जायेगी। ऐसे व्यवसायिक प्रतिष्ठान जिनमें बगैर मास्क लगाये व्यक्ति पाये जाते है, तो उस संस्थान को सील करने की कार्रवाई की जायेगी। इसके लिये अपर आयुक्त श्री देवेन्द्र सिंह तथा वीरभद्र शर्मा को अधिकृत किया गया है। सील करने की कार्रवाई मौके पर फोटो/वीडियो लेकर प्रूफ के साथ की जायेगी। श्री मनीष सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि वे मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित करें।

    Share:

    केंद्र सरकार ने हाईकोर्ट में कहा-Whatsapp की नई Privacy policy रोकी जाए 

    Fri Mar 19 , 2021
    नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट में हलफनामा (Central government affidavits in Delhi High Court) दाखिल करके व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy policy) पर रोक लगाने की मांग की है। केंद्र सरकार ने हलफनामा में कहा है कि व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी आईटी एक्ट का उल्लंघन है। यह याचिका सीमा सिंह और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved