काराकास। वेनेजुएला में राष्ट्रीय सीमा के पास कोलंबियाई आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गए एक अभियान के दौरान बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट से दो सैनिकों की मौत हो गई है। रक्षा मंत्री व्लादिमीर पादरिनो ने यहां जारी बयान में कहा कि हमें बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा वरिष्ठ सार्जेंट एंड्रील इस्तुरिज सूजो और कनिष्ठ हवलदार जीसस अलेक्जेंडर वास्केज पेरेज की मौत की रिपोर्ट मिली है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इस अभियान में नौ सैनिक घायल हुए है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। उल्लेखनीय है कि वेनेजुएला सरकार ने सीमा क्षेत्र से आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए 21 मार्च को पश्चिमी प्रांत एपोर में ऑपरेशन बोलिवेरियन शील्ड 2021 शुरू किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved