• img-fluid

    दो तस्करों को इंदौर से महेश्वर जेल भेजा

  • June 30, 2024

    • बठिंडा जेल में बंद ड्राइवर के खिलाफ फिर होगा वारंट जारी

    इंदौर। मादक पदार्थ की तस्करी करने के मामले में एक माहा पूर्व गिरफ्तार हुए दो तस्करों को महेश्वर जेल भेज दिया गया है। जबकि बठिंडा पंजाब जेल में बंद जम्मू कश्मीर का ट्रक ड्राइवर मोहम्मद मिर्जा के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी होने के बावजूद उसे पंजाब पुलिस यहां नहीं ला पा रही है। कल विशेष न्यायालय ने भी इस संदर्भ में वहां की पुलिस को निर्देश दिए हैं कि 6 अगस्त तक उसे इंदौर लाया जाए। मिली जानकारी के अनुसार इंदौर नारकोटिक्स विंग के निरीक्षक अजय खडिय़ा कल विशेष सत्र न्यायालय महेश्वर में उपस्थित हुए थे और आग्रह किया था कि जेल में बंद तस्कर ड्राइवर मिर्जा को पंजाब पुलिस नहीं ला रही है, जबकि पूर्व में एक बार प्रोटेक्शन वारंट जारी हो चुका है। इस पर न्यायालय ने बठिंडा पुलिस को निर्देश जारी किया है कि किसी भी हालत में तस्कर मिर्जा को इंदौर पेश किया जाए, ताकि उसके फरार अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा सके।


    मिर्जा से इंदौर में गिरफ्तार हुए तस्कर असलम और शाहरुख निवासी खरगोन से 5 लाख का मादक पदार्थ बरामद हुआ था। दोनों को कल महेश्वर जेल भेज दिया है। मिर्जा के यहां आने के बाद ही आगे की कार्यवाही बढ़ेगी। उधर नारकोटिक्स डीआईजी महेश चांद जैन ने बताया कि ड्रग्स तस्करों के खिलाफ शीघ्र बड़ा अभियान चलाया जाएगा। कुछ बड़े तस्करों को चिन्हित किया गया है जो अब तक कार्रवाई से बचते आ रहे हैं। ज्ञात रहे कि मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले के खिलाफ पिछळे दिनों पुलिस ने अभियान चलाया था, लेकिन वह कुछ ही दिन चलकर ठप होग या था। इस दौरान छोटी ग्वालटोली, विनोबा नगर और कुछ स्लम बस्तियों से नाबालिग बच्चों को पाउडर पीते हुए अधिकारियंों ने पकड़ा था।

    Share:

    सियागंज से लेकर रानीपुरा, जवाहर मार्ग, सैफी होटल और अन्य क्षेत्रों में चली मुहिम, मचा हडक़ंप

    Sun Jun 30 , 2024
    टिल्लू पंप से लेकर अलमारी, पंखे, टेबलें जब्त मध्य क्षेत्र के बाजारों में प्रशासन और निगम अफसरों का धावा इंदौर। कल प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों ने मध्य क्षेत्र के कई व्यस्त बाजारों में दोपहर में मुहिम चलाई, जिसके चलते कई जगह हडक़म्प मच गया और दुकानदार दुकानों के बाहर फैलाया सामान समेटने में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved